Budget Session 2023: दोपहर 3.30 बजे संबोधन करेंगे PM मोदी, राहुल के आरोपों पर आज देंगे जवाब

नई दिल्ली: बजट सत्र के दौरान संसद में मचे बवाल के बीच आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते हैं. Delhi | PM Narendra Modi to today reply, in Lok Sabha, […]

Advertisement
Budget Session 2023: दोपहर 3.30 बजे संबोधन करेंगे PM मोदी, राहुल के आरोपों पर आज देंगे जवाब

Riya Kumari

  • February 8, 2023 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: बजट सत्र के दौरान संसद में मचे बवाल के बीच आज दोपहर 3.30 बजे लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के आरोपों पर भी पलटवार कर सकते हैं.

अडानी मुद्दे को लेकर बरसे राहुल

बता दें, सदन की कार्यवाही के दौरान , मंगलवार (7 फरवरी) को राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा वार किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस दौरान कहा कि साल 2014 में दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी 609 नंबर पर थे. आज वह अचानक दूसरे नंबर पर आ गए हैं. राहुल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि एयरपोर्ट नियम को बदलकर हवाई अड्डों के ठेके अडानी समूह को दिए गए. ताकि अडानी ग्रुप को इससे फायदा हो.

कांग्रेस सांसद के आरोप

मंगलवार को संसद में अदाणी कंपनी के शेयरों के मुद्दे पर भाजपा और कांग्रेस में जमकर घमासान मचा और एक-दूसरे पर हमले हुए. संसद में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अदाणी के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. इसी कड़ी में आज यानी संसद की कार्यवाही के सातवे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। संसद में चर्चा के दौरान राहुल ने सवाल पूछा कि पीएम मोदी, गौतम अदाणी के साथ कितनी बार विदेश गए? पहले पीएम मोदी गौतम अदाणी के जहाज में विदेश घूमने जाते थे लेकिन अब गौतम अदाणी, पीएम मोदी के जहाज में विदेश घूमते हैं। राहुल गांधी ने आगे पूछा कि भाजपा को 20 साल में अदाणी ने कितने पैसे दिए?

विशेषाधिकार हनन का नोटिस

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने 7 फरवरी को संसद में बगैर किसी प्रमाण के प्रधानमंत्री पर आरोप लगाए. उनके सभी आरोपों को गलत और भटकाने वाला बताया गया है. लोकसभा अध्यक्ष से भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर कार्यवाही करने का आह्वान भी किया है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement