Advertisement

Kamran Akma: पाक विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने लिया संन्यास, जानिए कैसा रहा क्रिकेट करियर

नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने मंगलवार को क्रिकेट से तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उनके अचानक संन्यास लेने से सभी हैरान हैं। आइए जानते हैं कि स्टार बल्लेबाज कामरान अकमल का क्रिकेट करियर कैसा रहा ? कामरान ने खेले 268 इंटरनेशनल मैच 41 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल […]

Advertisement
Kamran Akma: पाक विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने लिया संन्यास, जानिए कैसा रहा क्रिकेट करियर
  • February 8, 2023 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने मंगलवार को क्रिकेट से तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उनके अचानक संन्यास लेने से सभी हैरान हैं। आइए जानते हैं कि स्टार बल्लेबाज कामरान अकमल का क्रिकेट करियर कैसा रहा ?

कामरान ने खेले 268 इंटरनेशनल मैच

41 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला लिया है। इन्होंने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए कुल 268 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

कामरान अकमल का क्रिकेट करियर

इन्होंने पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचौं में 6 शतक और 12 अर्धशतक की मदद से कुल 2648 रन बनाए हैं। इसके अलावा इन्होंने 157 वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक की मदद से कुल 3236 रन बनाए हैं। कामरान ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मट में कुल 58 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान इन्होंने 5 अर्धशतकों की मदद से कुल 987 रन बनाए हैं। इसके अलावा इन्होंने विकेट से पीछे से भी कमाल का प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इन्होंने टेस्ट में 206, वनडे में 188 और टी-20 में 60 विकेट चटकाए हैं।

संन्यास लेने की ये रही वजह

पूर्व पाक विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने राष्ट्रीय चयन समिती में शामिल किए जाने के बाद मंगलवार को इन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। इस दौरान इन्होंने पत्रकारों से कहा कि, उन्होंने क्रिकेट कोचिंग को पेशे के तौर पर अपना लिया है। जिसके कारण मै तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला कर रहा हूं। इन्होंने आगे कहा कि, ‘ मुझे ऐसा नहीं लगता कि एक बार कोंचिग में जाने के बाद और राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद कोई भी दोबारा खेलने पर ध्यान नहीं केंद्रित कर सकता है। ‘

IND vs AUS: भारत के प्लेइंग 11 से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, पहले टेस्ट में कप्तान रोहित नहीं देंगे जगह!

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट से ठीक पहले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, सभी हैरान

Advertisement