Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया की टीम चोट से परेशान, तीन खिलाड़ी हुए पहले टेस्ट से बाहर

IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया की टीम चोट से परेशान, तीन खिलाड़ी हुए पहले टेस्ट से बाहर

नागुपर : ऑस्ट्रेलिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे है. पहले मिचेल स्टार्क, तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड के बाद ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस […]

Advertisement
  • February 7, 2023 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नागुपर : ऑस्ट्रेलिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे है. पहले मिचेल स्टार्क, तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड के बाद ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोट के चलते पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. इसकी जानकारी ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.

स्मिथ ने किया कंफर्म

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. जिससे उनकी उंगली में दिक्कत हो रही थी. इस चोट के चलते उनका टेस्ट मैच में गेंदबाजी करना पहले से ही तय था. अब उप-कप्तान स्टीव स्मिथ ने साफ कह दिया है कि कैमरून ग्रीन पहला मैच नहीं खेलेंगे. कैमरून ग्रीन के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 स्पिनरों के साथ उतर सकती है.

टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है. 2 तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए है. ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस तेज गेंदबाजी की कमान अकेले ही संभालेंगे.

बल्लेबाज जमकर बहा रहे पसीना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बल्लेबाज प्रैक्टिस के दौरान स्वीप शॉट की तैयारी कर रहे है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा समेत अन्य सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान ऐसा करते दिख रहे है. भारतीय टीम के साथ जुड़े सौरभ कुमार लगातार नेट्स में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को ऐसी बॉल फेंक रहे है, ताकि खिलाड़ी स्वीप शॉट मार सकें.

प्रैक्टिस के दौरान भारतीय बल्लेबाज काफी अटैकिंग मोड में दिख रहे थे. खिलाड़ी डिफेंस की तैयारी कर रहे थे लेकिन स्पिन के खिलाफ अटैक करने की भी तैयारी कर रहे है. उम्मीद है कि पिच स्पिनरों के लिए मददगार होगी इसलिए दोनों टीमें स्पिनरों को खेलने कि लिए पसीना बहा रही है. इसी वजह से भारतीय टीम के बल्लेबाज भी स्पिन को खेलने के लिए जमकर तैयारी कर रहे है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम स्पिनरों को मैच में उतारती है तो इसके भारतीय टीम उसके लिए पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में कहीं कंगारू टीम का दाव उल्टा न पड़ जाए.

नागपुर में पहला मैच

पहला टेस्ट मैच में 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा इसके लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार है. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 17 तारीख से दिल्ली में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद


Advertisement