Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Turkey Earthquake: भूकंप से पहले पक्षियों ने किया था अलर्ट? महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

Turkey Earthquake: भूकंप से पहले पक्षियों ने किया था अलर्ट? महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली: 6 फरवरी को तु्र्की-सीरिया समेत 4 देशों में आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है. चार हजार से अधिक लोग अब तक इस भूकंप में अपनी जान गवा चुके हैं. बक‍ि हजारों लोग घायल हैं और लाखों घर तबाह हो गए हैं. Nature’s alarm system. We are not sufficiently tuned in to […]

Advertisement
Turkey Earthquake: भूकंप से पहले पक्षियों ने किया था अलर्ट? महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
  • February 7, 2023 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: 6 फरवरी को तु्र्की-सीरिया समेत 4 देशों में आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है. चार हजार से अधिक लोग अब तक इस भूकंप में अपनी जान गवा चुके हैं. बक‍ि हजारों लोग घायल हैं और लाखों घर तबाह हो गए हैं.

वायरल हो रहा है वीडियो

तीन हजार लोग अकेले तुर्की में इस भूकंप की चपेट में आ गए. विशेषज्ञ इस तबाही को लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं. दूसरी ओर एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि पक्ष‍ियों को इस भयानक त्रासदी का पहले ही आभास हो गया था. उन्‍होंने इस त्रासदी से बचने के लिए अलर्ट भी किया था. आप जरूर इस बात से चौंक गए होंगे. दरअसल ये वीडियो मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ,आईएफएस परवीन कस्‍वां समेत कई नामी लोगों ने शेयर किया है.

आनंद महिंद्रा ने किया शेयर

सबसे पहले ट्विटर पर इस वीडियो को जियोपॉलिटिक्‍स सिक्‍योरिटी से जुड़े एक चैनल @OsintTV ने शेयर किया था. जिसके बाद उद्योगपत‍ि आनंद महिंद्रा ने भी इसे साझा करते हुए कैप्‍शन लिखा- ‘नेचर अलार्म सिस्‍टम! पर हम इसे सुनने के लिए प्रकृति से पर्याप्त रूप से जुड़े नहीं हैं…’

वीडियो में क्या?

वीडियो में आसमान में पक्षियों का कोलाहल सुना और देखा जा सकता है. वीडियो को तुर्की का बताया जा रहा है. पक्षी हजारों की संख्‍या में शहर के ऊपर मंडरा रहे हैं. यह पक्षी शोर मचा रहे हैं. @OsintTV ने अपनी इस वीडियो पर दावा किया है कि तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से कुछ देर पहले ही पक्षियों ने ये हरकत की थी. दरअसल कहा जाता है कि पक्षियों को किसी भी प्रकार की विपदा की आहट सबसे पहले हो जाती है. वीडियो इस समय वायरल हो रहा है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि ‘तुर्की में भूकंप से ठीक पहले पक्षियों में अजीब व्यवहार देखा गया था.’

 

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement