मुंबई. फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन का करवा चौथ में भरोसा नहीं है लेकिन पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ वो करवा चौथ पर छुट्टियां मनाने इंग्लैंड चले गए हैं. ऐश्वर्या करवा चौथ का व्रत रखती हैं.
अभिषेक ने 17वें जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह के बाद कहा वह समारोह में कोई फिल्म नहीं देख पाएंगे क्योंकि वह करवा चौथ पर ऐश्वर्या के साथ ब्रिटेन जा रहे हैं.
करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती हैं. उन्होंने कहा कि मेरा करवा चौथ में विश्वास नहीं है लेकिन पत्नी मेरे स्वास्थ के लिए कुछ करती हैं तो उनके साथ रहना मेरा कर्तव्य है, इसलिए मैं पत्नी के साथ जा रहा हूं.
अभिषेक ने पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की लंबे समय बाद आ रही फिल्म ‘जज्बा’ में उनके काम की तारीफ की. ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी आठ साल पहले हुई थी और दोनों की एक बेटी है.