Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND VS AUS : टेस्ट मैच की कप्तानी में रोहित शर्मा नहीं कर पाए है कमाल

IND VS AUS : टेस्ट मैच की कप्तानी में रोहित शर्मा नहीं कर पाए है कमाल

नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मौचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी परीक्षा है. जब से रोहित शर्मा कप्तान बने है तब से अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच में कप्तानी कर सके है. इंजरी के कारण […]

Advertisement
  • February 6, 2023 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मौचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की सबसे बड़ी परीक्षा है. जब से रोहित शर्मा कप्तान बने है तब से अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच में कप्तानी कर सके है. इंजरी के कारण रोहित इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे.

रोहित शर्मा के पास टेस्ट में कप्तानी का अनुभव कम है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये सीरीज भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है.

टेस्ट मैच में कप्तानी का अनुभव कम

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भारत के लिए सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच में कप्तानी किए है. ये दोनों टेस्ट मैच भारत ने श्रीलंका के खिलाफ थे और दोनों मैच में जीत दर्ज की थी. इस सीरीज के बाद भारत ने इंग्लैंड में एक और बांग्लादेश में 2 टेस्ट मैच खेले थे. लेकिन चोट के चलते कप्तान रोहित शर्मा खेल नहीं पाए थे. इस दौरान तेज गेंदबाज बुमराह ने इंग्लैंड में और केएल राहुल ने बांग्लादेश में कप्तानी की थी. भारत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच हार गया था वहीं भारत ने बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया था.

चोट से परेशान

पिछले साल रोहित शर्मा इंजरी के कारण ज्यादा मैच नहीं खेल पाए. चोट के कारण ही वे पिछले 10 टेस्ट मैच में से सिर्फ 2 मैच ही खेले है. पिछले महीने रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे. जिसके भारत केएल राहुल ने कप्तानी की थी. फिलहला रोहित शर्मा पूर तरह से फिट है. हाल ही में हुए न्यूजीलैंड सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.

2 मैच में कुछ खास कर नहीं पाए

कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 2 टेस्ट मैच में कप्तानी की है लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है. श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 2 टेस्ट मैच में 30 की औसत से 90 रन बनाए, जिनमें उनका अधिकतम स्कोर 46 रन था.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement