Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • शादी के बाद भड़के पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी

शादी के बाद भड़के पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी

नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की शादी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शुक्रवार को हुई है. मार्च 2021 में दोनों ने निकाह किया था. शादी के तुरंत बाद रिसेप्शन आयोजित किया गया था. जिसमें पाकिस्तान के क्रिकेटर और कई दिग्गज शामिल हुए थे. शाहीन को क्यों आया गुस्सा […]

Advertisement
शादी के बाद भड़के पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी
  • February 5, 2023 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की शादी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा से शुक्रवार को हुई है. मार्च 2021 में दोनों ने निकाह किया था. शादी के तुरंत बाद रिसेप्शन आयोजित किया गया था. जिसमें पाकिस्तान के क्रिकेटर और कई दिग्गज शामिल हुए थे.

शाहीन को क्यों आया गुस्सा ?

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपनी और अपनी पत्नी की शादी के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो जाने के बाद बहुत गुस्सें में है. इसको लेकर शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. शाहीन ने पोस्ट में लिखा है कि इससे हमारी प्राइवेसी को ठेस पहुंची है. शाहीन अफरीदी ने आगे अपने पोस्ट में लिखा कि- यह बेहद निराशाजनक है कि बार-बार अनुरोध के बावजूद लोग फोटो को वायरल कर रहे है. इससे हमारी निजता को ठेस पहुंची है. मैं सब से अनुरोध करता हूं कि आप लोग हमारे साथ कोआर्डिनेट और इस यादगार दिन को खराब करने की कोशिश न करें.

गेस्ट से किया था अनुरोध

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहीन अफरीदी कि शादि में आने वाले गेस्ट से अनुरोध किया गया था कि वह अपना फोन बंद रखें. एंट्री गेट पर साफ निर्देश दिया गया था की- आप की ओर से मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा यही होगी कि आप लोग अपना मोबाइल फोन बंद कर ले और इस खास पल का आनंद उठाए. इसके बावजूद दोनों कपल कि फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.

पिछले महीने पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने भी टीम के मुख्य कोच सकलैन मुश्ताक की बेटी के साथ अपने शादी की घोषणा की थी. उन्होंने भी अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करने की अपील की थी.लेकिन उनकी भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement