Advertisement
  • होम
  • Viral
  • दारोगा बनने पर खेत में पिता से मिलने पहुंची बेटी, VIDEO हुआ वायरल

दारोगा बनने पर खेत में पिता से मिलने पहुंची बेटी, VIDEO हुआ वायरल

नई दिल्ली: हर माँ-बाप अपने बच्चों को कामयाब होता देखना चाहते हैं. अपने बच्चों को कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़ता देख हर पैरेंट्स का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही एक कहानी जमकर वायरल हो रही है. जहां एक बेटी दरोगा बनने के बाद अपनी माता-पिता […]

Advertisement
  • February 5, 2023 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: हर माँ-बाप अपने बच्चों को कामयाब होता देखना चाहते हैं. अपने बच्चों को कामयाबी की सीढ़ी पर चढ़ता देख हर पैरेंट्स का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही एक कहानी जमकर वायरल हो रही है. जहां एक बेटी दरोगा बनने के बाद अपनी माता-पिता को चौंकाने पहुँचती है. इस पूरी कहानी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है ये पूरी कहानी.

वायरल हो रहा है वीडियो

बेटी को पुलिस की वर्दी में देखने के बाद उसके माता-पिता को भी देखा जा सकता है. जिनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना ही नहीं दिख रहा है. पैरेंट्स अपनी बच्ची को वर्दी में देखने के बाद ही सीधा गले लगा लेते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक परिवार के बेहद भावुक पलों को दिखाया गया है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पिता ने सिर पर हाथ रखकर उसे आशीर्वाद दिया. यूज़र्स इन दिनों इस कहानी को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

कौन है वर्दी वाली लड़की?

यह वीडियो मोनिका पूनिया (Monika Poonia) ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. जिसके डिटेल में वह लिखती हैं- ‘मैं इसमें आपके साथ अपने परिवार की प्रतिक्रिया शेयर कर रही हूं. मेरे माता-पिता के लिए ये मेरा पहला गिफ्ट. मैं खुद दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी में.’ ख़ास बात ये है कि अब तक इस वीडियो पर करीब ढाई लाख व्यूज आ चुके हैं. वीडियो के डिटेल में वह लिखती हैं- ‘मेरा पहला गिफ्ट.’

रिएक्शन देखक हो जाएंगे भावुक

वीडियो को शेयर करने वाली मोनिका दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर कार्यरत हैं. वीडियो में उनके माता-पिता का उन्हें वर्दी में पहली बार देखने के बाद का रिएक्शन दिखाया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल है जहां यूज़र्स मोनिका के माता-पिता का रिएक्शन काफी पसंद कर रहे हैं. पैरेंट्स ने उन्हें पहली बार देख कर कैसे रिएक्ट किया ये देखना मजेदार भी है और भावुक भी है। वीडियो में उनकी माँ उन्हें देखते ही गले लगा लेती हैं और पिता खेत से काम कर आ ही रहे होते हैं कि मालती को देख कर चौंक जाते हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement