नई दिल्ली। 9 फरवरी से दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया और नंबर-2 टेस्ट टीम भारत के बीच क्रिकेट के मैदान पर जंग होने वाली है। इस पांच दिवसीय चार टेस्ट मुकाबले में भारत के दो मैच विनर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को इनकी भारी कमी खलने वाली है। चोटिल जसप्रीत […]
नई दिल्ली। 9 फरवरी से दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया और नंबर-2 टेस्ट टीम भारत के बीच क्रिकेट के मैदान पर जंग होने वाली है। इस पांच दिवसीय चार टेस्ट मुकाबले में भारत के दो मैच विनर खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को इनकी भारी कमी खलने वाली है।
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी इनकी वापसी नहीं हो सकी हैं। इन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। इनकी गिनती टेस्ट के बेहतरीन बॉलरों में होती है। इन्होंने 30 टेस्ट मुकाबलों में कुल 128 विकेट अपने नाम किए हैं।
जसप्रीत बुमराह के साथ ही युवा स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत भी ऑल्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। ऋषभ पंत हाल ही में एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बता दें कि पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन्होंने बेहतरीन पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। गाबा के मैदान पर इन्होंने ताबड़तोड़ 91 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। ये क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भी टी-20 की तरह बल्लेबाजी करते हैं और एक ही हाथ से लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं। इन्होंने 33 टेस्ट मुकाबलों में कुल 2271 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतकीय पारी भी शामिल है।
साल 2017 में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। इस सीरीज में विराट कोहली के अगुवाई में भारत ने कंगारुओं को 2-1 से मात दिया था। भारत के जीत के हीरो रवींद्र जडेजा था जिन्होंने 127 रन बनाने के साथ-साथ 25 विकेट चटकाए थे।
IND vs AUS: 12 साल बाद इस खिलाड़ी की टेस्ट टीम में हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बरपाएगा कहर