Advertisement

महाराष्ट्र: शिवसेना में फूट पर अजित पवार बोले- ‘बगावत होने वाली है, उद्धव को पहले ही कर दिया था आगाह’

मुंबई। बीते साल शिवसेना में हुई फूट पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने उद्धव ठाकरे को पहले ही बता दिया था कि उनकी पार्टी में जल्द बगावत होने वाली है, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि पिछले साल […]

Advertisement
महाराष्ट्र: शिवसेना में फूट पर अजित पवार बोले- ‘बगावत होने वाली है, उद्धव को पहले ही कर दिया था आगाह’
  • February 4, 2023 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। बीते साल शिवसेना में हुई फूट पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि मैंने उद्धव ठाकरे को पहले ही बता दिया था कि उनकी पार्टी में जल्द बगावत होने वाली है, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। बता दें कि पिछले साल शिवसेना में फूट की वजह से ही महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी।

दो-तीन बार दी थी जानकारी

अजीत पवार ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने दो-तीन बार उद्धव ठाकरे को उनकी पार्टी में बढ़ती हुई बगावत के बारे में जानकारी दी थी और इसे लेकर कुछ बैठकें भी की थीं, लेकिन उन्होंने कहा था कि उनको अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है और वे कभी भी इतना बड़ा कदम नहीं उठाएंगे। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई नहीं की।

टूट रोकने की कोशिश नहीं की

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 15-16 विधायकों के पहले बैच ने बगावत की तो उद्धव को टूट को रोकने के लिए कोशिश करनी चाहिए थी, लेकिन उनके तरफ से कोई प्रयास नहीं किया गया। वास्तव में उस समय मीडिया में ऐसी धारणा बन गई थी कि जो भी पार्टी छोड़ने चाहता है वो ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है। पवार ने कहा कि शिवसेना नेताओं ने अपने विधायकों के ऊपर आंख मूंद कर भरोसा किया और उन्होंने उद्धव ठाकरे को धोखा दे दिया। मैं अभी तक ये नहीं समझ पाया हूं कि आखिर विधायकों ने ऐसा क्यों किया।

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर

Advertisement