Advertisement

‘हमारा कोई लेना-देना नहीं’ अडानी ग्रुप के शेयरों में कोहराम के बीच बोली मोदी सरकार

नई दिल्ली: दुनिया भर में अपने कारोबार से नाम कमाने वाले गौतम अडानी इन दिनों अपने कंपनियों के शेयरों में हो रही गिरावट को लेकर चर्चा में हैं. अडानी ग्रुप्स के कई शेयरों में हो रही लगातार गिरावट के बाद केंद्र सरकार की एक टिप्पणी सामने आई है. दरअसल ये टिप्पणी संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद […]

Advertisement
‘हमारा कोई लेना-देना नहीं’ अडानी ग्रुप के शेयरों में कोहराम के बीच बोली मोदी सरकार
  • February 3, 2023 3:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दुनिया भर में अपने कारोबार से नाम कमाने वाले गौतम अडानी इन दिनों अपने कंपनियों के शेयरों में हो रही गिरावट को लेकर चर्चा में हैं. अडानी ग्रुप्स के कई शेयरों में हो रही लगातार गिरावट के बाद केंद्र सरकार की एक टिप्पणी सामने आई है. दरअसल ये टिप्पणी संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की है. प्रल्हाद जोशी ने साफ़ किया है कि ग्रुप मामले से सरकार का कोई लेना-देना नहीं है.

क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

गौरतलब है कि अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट के बाद अडानी इंटरप्राइजेज समेत कई कंपनियों के शेयरों में तेजी से गिरावट दर्ज़ की गई. शेयरों में गिरावट का दौर अभी भी जारी है. इस गिरावट की वजह से अडानी की संपत्ति भी आधी रह गई है. ऐसे में यह गिरावट और अडानी ग्रुप इस समय काफी सुर्खियों में है. यह संकट देश की अर्थव्यवस्था पर भी भारी पड़ सकता है. संसद में भी इस मुद्दे को लेकर काफी बवाल हुआ. जहां तमाम विपक्षी दल इस समय इस मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं.

सदन की कार्यवाही स्थगित

इसी कड़ी में अडानी ग्रुप के शेयरों में लगातार हो रही गिरावट के मुद्दे पर मोदी सरकार के मंत्री ने कहा, ‘केंद्र सरकार का अडानी ग्रुप के मुद्दे से कुछ लेना-देना नहीं है. विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार चर्चा की मांग कर रहा है क्योंकि उसके पास कोई और मुद्दा नहीं है.’ बता दें, लगातार कई दिनों से संसद में इस मुद्दे को लेकर हंगामा जारी है. शुक्रवार को भी संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, शिवसेना, सपा NCP, TMC समेत कई विपक्षी दलों ने इस मसले पर चर्चा की मांग की. जिसके बाद हुए बवाल के बाद संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

ये पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है- AAP सांसद

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी समूह के खिलाफ आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर कहा है कि ये पीएम मोदी का भ्रष्टाचार है। बता दें कि आज सुबह 16 विपक्षी पार्टियों के सांसदों की एक बैठक हुई, इसमें तय किया गया कि अगर अडानी के मुद्दे पर चर्चा नहीं की गई तो सदन के अंदर ही विपक्षी सांसद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs AUS: गिल नहीं ये खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित का बनेगा ओपनिंग पार्टनर

Advertisement