Advertisement

IND vs AUS: ये 17 सदस्यीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज

नई दिल्ली। कंगारू टीम 9 फरवरी से भारत का दौरा करने वाली है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। स्टार प्लेयर्स से सजा है भारतीय स्क्वॉड भारत 9 […]

Advertisement
IND vs AUS: ये 17 सदस्यीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज
  • February 3, 2023 11:38 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कंगारू टीम 9 फरवरी से भारत का दौरा करने वाली है। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

स्टार प्लेयर्स से सजा है भारतीय स्क्वॉड

भारत 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने वाला है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला होने वाली है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 9 फरवरी से शुरु होगा। बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है। इस भारतीय दल में एक से बढ़कर एक दिग्गजों का नाम शामिल है।

पहला टेस्ट मुकाबला खेलेंगे सूर्यकुमार

इस सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के कंधों पर है। वहीं उपकप्तान स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हैं। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर टॉफी के लिए रवींद्र जडेजा वापसी कर रहे हैं। ये लगभग 6 महीने तक टीम इंडिया से दूर थे। इसके अलावा एक दिवसीय क्रिकेट में नंबर चार की पोजिशक पक्की कर चुके सूर्यकुमार यादव भी इस टेस्ट श्रृंखला में खेलते नजर आएंगे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), आर. अश्विन, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।

IND vs AUS: न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानिए पूरा शेड्यूल

IND vs NZ: रनों के लिहाज से भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कप्तान हार्दिक ने भी रचा इतिहास

Advertisement