Advertisement

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खेमे से जुड़े दो खतरनाक खिलाड़ी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। ये ट्रॉफी भारतीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होने वाला है। ऐसे में अगर भारत को इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाना है कि इस बाइलेट्रल सीरीज को जीतना […]

Advertisement
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खेमे से जुड़े दो खतरनाक खिलाड़ी
  • February 3, 2023 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। ये ट्रॉफी भारतीय दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होने वाला है। ऐसे में अगर भारत को इस बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाना है कि इस बाइलेट्रल सीरीज को जीतना बहुत ही जरुरी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय खेमे में दो स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

कोहली-राहुल की टीम में वापसी

बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी होने वाली है। इन दोनों खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से आराम दिया गया था। अब क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेंट में इनकी वापसी टीम के जीत में अहम भूमिका निभा सकती है।

भारतीय टीम करेगी मेजबानी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस टीम को भारत के साथ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टेस्ट श्रृंखला का आयोजन क्रमशः 9-13 फरवरी, 17-21 फरवरी, 1-5 मार्च और 9-13 मार्च को किया जाएगा। जो कि क्रमशः नागपुर, दिल्ली, धर्मशाला और अहमदाबाद में होगा। इसके अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज 17,19 औऱ 22 मार्च को खेले जाएंगे, जिनका आयोजन क्रमशः मुंबई, विशाखापट्टनम और चेन्नई में होगा।

काफी महत्वपूर्ण है ये सीरीज

अगर बात साल 2023 की करें तो इस साल भारतीय टीम के पास 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का बेहतरीन मौका है। दरअसल अगर भारत इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचता है, तो उसके पास ये खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा। बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून 2023 में खेला जाएगा। वहीं इसके अलावा साल के अंत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है।

IND vs NZ: भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज, इन 3 खिलाड़ियों का योगदान रहा सबसे ज्यादा

IND vs NZ: रनों के लिहाज से भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, कप्तान हार्दिक ने भी रचा इतिहास

Advertisement