चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले में जल्लीकट्टू के आयोजन की इजाजत नहीं मिलने पर बवाल खड़ा हो गया। कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से गुस्साएं लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी हिंसक झड़प भी हुई, जिसमें 15 से ज्यादा पुलिस वाले घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह स्थिति कृष्णागिरी-होसुर-बेंगलुरु राजमार्ग […]
चेन्नई। तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले में जल्लीकट्टू के आयोजन की इजाजत नहीं मिलने पर बवाल खड़ा हो गया। कार्यक्रम की अनुमति न मिलने से गुस्साएं लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों से उनकी हिंसक झड़प भी हुई, जिसमें 15 से ज्यादा पुलिस वाले घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह स्थिति कृष्णागिरी-होसुर-बेंगलुरु राजमार्ग पर छह घंटे से अधिक समय तक बनी रही। बता दें कि जल्लीकट्टू तमिलनाडु का एक लोकप्रिय पारंपरिक खेल है। इसमें सांडों की लड़ाई होती है।
विरोध-प्रदर्शन के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोगों को पुलिस वाहनों पर पथराव करते हुए देखा जा रहा है। तमिलनाडु पुलिस ने कहा कि उन्हें प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पड़ा। वहीं, इस मामले पर बात करते हुए एक व्यक्ति ने बताया कि लोगों ने आयोजन की सभी व्यवस्था कर ली थी, इसके बाद उन्हें जब पुलिस ने अनुमति नहीं मिली तो उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
https://twitter.com/Kokilarajperi1/status/1621074199640162312?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1621074199640162312%7Ctwgr%5E5580a0983cf7094f945435d77402d2e7ddd494ab%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Ftamil-nadu-jallikattu-protest-over-not-getting-permission-for-bull-fighting-sport-2324531
जानकारी के मुताबिक विरोध-प्रदर्शन की वजह से कृष्णागिरी-होसुर-बेंगलुरु हाईवे पर 5 किलोमीटर से ज्यादा लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। कृष्णागिरी के एसएसपी सरोज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कम से कम 15 पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आईं, वहीं लगभग 10 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि हमारे पास घटना की वीडियो फुटेज है। हम इसके आधार पर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो इस हिंसा में शामिल थे।