Advertisement

Bihar Politics: नीतीश के बाद लालू पर बरसे कुशवाहा, बोले- …’मारा जा रहा पिछड़ों का हक’

पटना: बिहार में उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर अपने तल्ख़ तेवर दिखाए हैं. इस बार उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव पर भी सवाल किए हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल पर भी […]

Advertisement
Bihar Politics: नीतीश के बाद लालू पर बरसे कुशवाहा, बोले- …’मारा जा रहा पिछड़ों का हक’
  • February 2, 2023 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार में उपेंद्र कुशवाहा और सीएम नीतीश कुमार के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर अपने तल्ख़ तेवर दिखाए हैं. इस बार उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव पर भी सवाल किए हैं. उन्होंने लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल पर भी सवाल उठाए हैं.

लालू प्रसाद पर निशाना

दरअसल उपेंद्र कुशवाहा ने लालू प्रासाद यादव के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं. कुशवाहा ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर एक साथ हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि दोनों के कार्यकाल में 35 साल तक बिहार में अतिपिछड़ों का हक मारा गया. बता दें, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष ने शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती पर लालू–नीतीश के 35 साल के शासनकाल पर सवाल खड़े किए हैं. जयंती के मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने पूछा की
बिहार में बीते 35 साल से किसका शासन है? पहले 15 साल और अब 17 साल में अतिपिछड़ों की हकमारी हुई.

एक ही परिवार का शासन

उन्होंने आगे कहा कि ‘आज राष्ट्रीय जनता दल के लोग 10 प्रतिशत लोगों के शासन की बात कहते हुए 90 फीसदी लोगों की हक की बात करते हैं. जबकि सच्चाई ये है कि आज 10 फीसदी लोग ही सत्ता में हैं और केवल शासन करने वाले लोग ही दूसरे हैं. आरजेडी को निशाने पर लेते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि केवल एक ही परिवार का शासन बिहार में चल रहा है.आरजेडी के विरोध में ही जेडीयू का जन्म हुआ. लेकिन आज नीतीश कुमार यह भूल गए हैं. लोगों को ये बात समझनी होगी कि JDU आज RJD की तरफ ही देख रही है. ऐसे में पार्टी कमजोर हो रही है.’

क्या बोले कुशवाहा?

इसी दौरान कुशवाहा ने सीएम नीतीश और उनके करीबियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार को बताना होगा कि RJD से क्या डील हुई? वह बोले कि बार-बार RJD के लोग नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के लिए कह रहे हैं. पार्टी के कुछ लोग नीतीश कुमार से गला दबाकर काम करवा रहे हैं.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement