Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘कर्ज के लिए इमरान को मनाओ…’ IMF की वो शर्तें जिसपर टिकी है पाकिस्तानी अवाम

‘कर्ज के लिए इमरान को मनाओ…’ IMF की वो शर्तें जिसपर टिकी है पाकिस्तानी अवाम

नई दिल्ली : पाकिस्तान की आर्थिक समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान सरकार के सामने चिंता जाहिर की है। आईएमएफ ने कहा है कि विपक्ष कड़े आर्थिक फैसलों के लागू करने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन सकता है. आईएमएफ ने शहबाज सरकार से […]

Advertisement
  • February 2, 2023 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान की आर्थिक समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान सरकार के सामने चिंता जाहिर की है। आईएमएफ ने कहा है कि विपक्ष कड़े आर्थिक फैसलों के लागू करने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बन सकता है. आईएमएफ ने शहबाज सरकार से प्रोग्राम रिव्यू को पूरा करने के लिए सभी शर्तों को पूरा करने का आग्रह किया है. बता दें कि पाकिस्तान को आर्थिक संकट से निकलने के लिए कर्ज की जरूरत है.

इसके लिए पाकिस्तान को IMF की शर्तों को पूरा करना होगा. आने वाले समय में पाकिस्तान में जनता पर टैक्स का बोझ और बढ़ सकता है. IMF ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को डिफॉल्ट से बचाने के लिए कुछ कड़े फैसले लेने में विपक्ष की भूमिका पर चिंता जाहिर की है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 10 दिन के शुरूआती बातचीत के दौरान इन चिंताओं को व्यक्त किया है. इसका प्रतिनिधित्व वित्त मंत्री इशाक डार ने किया था.

IMF ने दिया आश्वासन

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक IMF के हवाले से कहा कि संस्था को चिंता हो रही है कि विपक्ष अतिरिक्त टैक्स लागू करने के तरीके में समस्याएं पैदा कर सकता है. पाक सरकार अतिरिक्त टैक्स लगाने पर विचार कर रही है. पाकिस्तान की सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाने की योजना पर काम भी शुरू कर दिया है. पाक वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार राजनीतिक संवाद में विश्वास करती है.

आगामी चुनाव में उठाना पड़ सकता है नुकसान

पाकिस्तान की सरकार अतिरिक्त टैक्स लागू करने पर विचार करने के साथ-साथ कानूनी दांव पेच से भी बचना चाहती है. पाक सरकार चाह रही है कि अतिरिक्त टैक्स को इस तरह से लागू किया जाए, जिससे देश में आक्रोश न पैदा हो और विपक्ष कोई अड़गा न लगा पाए. लेकिन पाकिस्तान के लोगों को पहले से ही महंगाई सता रही है, इसी बीच अतिरिक्त टैक्स के बोझ से देश में आक्रोश पैदा हो सकता है. पीएम शहबाज शरीफ को डर सता रहा है कि आने वाले चुनाव में इसका नुकसान न उठाना पड़ जाए.

 

Budget 2023: इस बार बजट में खेती, किसानी समेत कई बुनियादी ढांचों पर रहेगा सरकार का फोकस

Budget 2023: पिछले बजट में भारत के रक्षा क्षेत्र को मिले थे 5.25 लाख करोड़ रूपए, इस बार भी हो सकती है बढ़ोतरी

 

Advertisement