मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी को लेकर ख़बरे सामने आ रही है। दोनों की ग्रैंड वेडिंग को लेकर लोग बेहद उत्सुक्त है। लंबे अरसे से चर्चा में बनी इस शादी से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। जहां कपल के विवाह की तैयारियां तेज़ी से चल रही है। 6 […]
मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी को लेकर ख़बरे सामने आ रही है। दोनों की ग्रैंड वेडिंग को लेकर लोग बेहद उत्सुक्त है। लंबे अरसे से चर्चा में बनी इस शादी से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है। जहां कपल के विवाह की तैयारियां तेज़ी से चल रही है।
बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खिया बटोर रहे है। दोनों ने कई बार अपने रिश्ते के हिंट्स दिए है परकभी भी सामने आकर खुलकर बात नहीं की। मीडिया ने दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया है। वही सिद्धार्थ और कियारा ने अभी तक शादी की खबरों पर अपना कोई रिस्पांस नहीं दिया है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यह शादी काफी चर्चा में बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपल आने वाली 6 फरवरी को शादी करने जा रहा है। साथ ही इस रिपोर्ट में कई खास जानकारी भी साझा की गई है।
खबरों के मुताबिक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा 6 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। दरअसल कपल की शादी का जश्न, प्री-वेडिंग और पोस्ट वेडिंग फंक्शन 5 फरवरी से लेकर 8 फरवरी तक जारी रहेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो वेडिंग वेन्यू का भी खुलासा हो गया है जो कि जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस बताया जा रहा है। इस हाईक्लास वेडिंग में 100 से 125 गेस्ट को इनवाइट किया गया है, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा ने अपनी शादी के लिए राजस्थान के आलीशान जैसलमेर पैलेस होटल का चुनाव किया है। इतना ही नहीं कपल की शादी में सख्त सिक्योरिटी का इंतजाम भी किया गया है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक सभी फंक्शन पैलेस के अंदर ही होंगे। इस शादी में सिर्फ फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स को न्योता दिया गया है। हालांकि, अभी तक दोनों की शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार