Magh Purnima 2023 : माघ पूर्णिमा की मान्यता क्या है, करे यह खास उपाए, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन प्राप्ति

नई दिल्ली: इस साल की माघ पूर्णिमा 2 फ़रवरी यानी आज है। इस दिन स्नान-दान करने से बेहद लाभ होता है तथा मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन प्राप्ति व अन्य फलों की प्राप्ति होती है। वही ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माघ पूर्णिमा के दिन चंद उपाय करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती […]

Advertisement
Magh Purnima 2023 : माघ पूर्णिमा की मान्यता क्या है, करे यह खास उपाए, मां लक्ष्मी की कृपा से होगी धन प्राप्ति

SAURABH CHATURVEDI

  • February 2, 2023 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इस साल की माघ पूर्णिमा 2 फ़रवरी यानी आज है। इस दिन स्नान-दान करने से बेहद लाभ होता है तथा मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन प्राप्ति व अन्य फलों की प्राप्ति होती है। वही ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक माघ पूर्णिमा के दिन चंद उपाय करने से मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती है।

चंद्र देव और मां लक्ष्मी की होती है पूजा

पंचांग के मुताबिक, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा नाम से भी जाना जाता है। यही नहीं हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का बेहद मान्यता है। इस दिन स्नान और दान करने से अधिक लाभ होता है। इस दिन केवल चंद्र देव की ही नहीं मां लक्ष्मी की पूजा करना भी अत्यधिक लाभदायक होता है। माघी पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ कुछ उपायों को भी लाभदायक माना गया है।

माघ पूर्णिमा पर करें ये खास काम

– ज्योतिष विद्या के अनुसार माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से मां लक्ष्मी की कृपा की अधिक संभावना है।

– इस दिन पीपल के पेड़ की आराधना करना शुभ माना गया है। असल में बताया गया है कि पीपल के पेड़ पर भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी और अन्य देवी-देवताओ का वास रहता हैं। यही वजह है कि माघ पूर्णिमा के दिन पीपल में दूध और जल मिलाकर अर्पित करें और साथ ही घी का दीपक जलाएं।

– यदि गृहस्थ जीवन में झगड़े होते हैं, तो माघ पूर्णिमा काफी लाभदायक माना जाता है। इस दिन पति-पत्नी स्नान कर पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। साथ ही साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से सुखी वैवाहिक जीवन के लिए कामना करे।

Advertisement