नई दिल्ली: Jaldi Vivah ke Upay: यदि लड़के-लड़कियों की शादी समय पर न हो तो कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। पिछले एक दशक में विवाह की औसत आयु में करियर स्थापित करने के लिए कुछ वर्षों की वृद्धि हुई है। वहीं कई बार शादी करने की इच्छा करने पर भी शादी नहीं […]
नई दिल्ली: Jaldi Vivah ke Upay: यदि लड़के-लड़कियों की शादी समय पर न हो तो कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती हैं। पिछले एक दशक में विवाह की औसत आयु में करियर स्थापित करने के लिए कुछ वर्षों की वृद्धि हुई है। वहीं कई बार शादी करने की इच्छा करने पर भी शादी नहीं हो पाती है. कुंडली की ग्रह स्थितियां भी इसका कारण हो सकती हैं। ज्योतिष शास्त्र में शीघ्र विवाह करने या विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के उपाय बताए गए हैं। आइए जानते हैं जल्द शादी करने के असरदार उपाय। इन उपायों को करते ही विवाह के योग शीघ्र बनते हैं। कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करके ये उपाय विवाह के योग बनाते हैं।
➨ विवाह में देरी हो रही हो तो रात को पीले कपड़े में हल्दी का टुकड़ा बांधकर सिरहाने रख कर सो जाएं। ऐसा लगातार 5 गुरुवार तक करें। शीघ्र ही विवाह के योग बनेंगे।
➨ हर बृहस्पतिवार को पीली वस्तुओं का दान करें। जैसे बेसन की मिठाई, पीला कपड़ा, चने की दाल आदि।
➨ 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करना भी विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने का एक शक्तिशाली उपाय है।
➨ जल्दी विवाह के लिए प्रतिदिन गणपति के माथे पर हल्दी से तिलक लगाएं। शीघ्र विवाह के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना करें। फिर अपने माथे पर भी हल्दी का तिलक लगाएं।
➨ हल्दी मिले जल को सूर्य को अर्घ्य देने से विवाह में देरी की समस्या दूर होती है और विवाह के योग जल्दी बनते हैं।
➨ शीघ्र विवाह के लिए देवी पार्वती की पूजा करना भी बेहद फलदायी होता है। मनचाहा प्रेमी पाने के लिए निम्न मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जप करें।
कात्यायनि महामाये महायोगिनयधीश्वरि। नंदगोपसुतं देवि! पतिं में कुरु ते नम:।।
➨ यदि कोई युवक शीघ्र विवाह के लिए देवी की पूजा करना चाहता है तो उसे पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए।
पत्नी मनोरंमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्धवाम्।।
➨ यदि कोई अविवाहित कन्या किसी दूसरी कन्या के विवाह में जाती है और वहाँ वधू के हाथों में मेहंदी लगवा ले तो उसके शीघ्र विवाह होने की संभावना बढ़ जाती है।
➨ कहा जाता है कि शिव-पार्वती की पूजा करने से विवाह की मनोकामना पूरी होती है, इसलिए अविवाहित व्यक्ति को शिवलिंग का कच्चे दूध से अभिषेक करना चाहिए और बेल पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि से विधिवत पूजा करनी चाहिए। साथ ही 16 सोमवार का व्रत रखना चाहिए।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)