कैसे वापस मिलेगी डिलीट हुई फोटोज? जानिए आपके फ़ोन का सीक्रेट फोल्डर

नई दिल्ली : आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा जब आपके फ़ोन से कुछ जरूरी फोटोज़ जाने अनजाने में डिलीट हो गई होंगी और आपको वो फोटोज़ एक बार फिर चाहिए होगी. ऐसे में अगर आप भी अपनी डिलीटेड तस्वीरें वापस पाना चाहते हैं तो आइए आपको आज सबसे आसान तरीका बताते हैं. […]

Advertisement
कैसे वापस मिलेगी डिलीट हुई फोटोज? जानिए आपके फ़ोन का सीक्रेट फोल्डर

Riya Kumari

  • February 1, 2023 9:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा जब आपके फ़ोन से कुछ जरूरी फोटोज़ जाने अनजाने में डिलीट हो गई होंगी और आपको वो फोटोज़ एक बार फिर चाहिए होगी. ऐसे में अगर आप भी अपनी डिलीटेड तस्वीरें वापस पाना चाहते हैं तो आइए आपको आज सबसे आसान तरीका बताते हैं.

ये है हिडन फोल्डर

आप बड़ी ही आसानी से अपने फ़ोन में डिलीट हुई तस्वीरों को रिस्टोर कर सकते हैं. बस आपको ऐसा कर के लिए कुछ स्टेप्स को फोलो करना है. चलिए मान लेते हैं कि आपने अपनी फ़ोन की गैलरी से किसी तस्वीर को डिलीट कर लिया है. ऐसे में आपकी ये तस्वीर पूरी तरह आपके फ़ोन से नहीं उड़ती है. दरअसल आपके फ़ोन में कई ऐसे हिडन और सीक्रेट स्पेस होते हैं जिसके बारे में हर किसी को जानकारी नहीं होती है. हम यहां ट्रैश या बिन फोल्डर की बात कर रहे हैं. जी हां! आपकी गैलरी के नीचे मिलने वाले इस फोल्डर को आप कोई मामूली फोल्डर ना समझें. आज कल लगभग हर मोबाईल फोन में यह फीचर होता है.

ऐसे लें एक्सेस

लेकिन अगर आपके फ़ोन में ये फोल्डर नहीं दिखता है तो इसका एक्सेस लेने के लिए आपको भी बस कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है. आपको इसके लिए सबसे पहले My Files एप्प में जाना होगा. इसके बाद आपको यहां Internal Storage पर क्लिक करना होगा. जहां आपको DCMI का विकल्प देखने को मिलेगा. जहां से आपको कैमरा फोल्डर में जाना है. इसके बाद आपको Recycle Bin या trash फोल्डर दिख जाएगा. दरअसल कई बार यह फोल्डर भी हाइड रहता है. इसके बाद आपको डिलीट हुई फोटोज़ मिल जाएंगी. इस तरह आप अपनी सभी डिलीट फोटोज पा सकेंगे.

फोन उठाने के नुकसान

स्मार्टफोन आज की जरूरत बन गया है और लोग धीरे-धीरे इसके आदी होते जा रहे हैं। पहले फोन का इस्तेमाल केवल कॉल करने या किसी को मैसेज करने के लिए किया जाता था, लेकिन अब किराने की खरीदारी, खाना ऑर्डर करना, लोकेशन शेयर करना, ट्रेन, फ्लाइट या मूवी के लिए टिकट बुक करना जैसे सभी काम फोन से किए जाते हैं। अब स्मार्टफोन में मनोरंजन के कई विकल्प आ गए हैं। शॉर्ट वीडियो का क्रेज भी इतना बढ़ गया है कि हम अपने सेलफोन को काम से बाहर देखते रहते हैं, लोगों में स्क्रॉल करने की आदत बहुत बढ़ गई है चाहे वे काम कर रहे हों या नहीं, और हमने अपने चारों तरफ देखा है कि लोग सुबह उठकर सबसे पहले अपना फोन उठाते हैं। आपको बता दें, यह आदत आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकती है।

Budget 2023: ‘युवाओं के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे’ – वित्तमंत्री सीतारमण

Advertisement