Advertisement

धनबाद अग्निकांड: फेरे ले रही थी बेटी उधर जल गया पूरा परिवार… परिजनों की मौत से अनजान

धनबाद: झारखंड के धनबाद स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार(31 जनवरी) को लगी भीषण आग में कई परिवार बर्बाद हो गए. इस आग में कुल 15 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. इसी बीच एक ऐसी कहानी सामने आ रही है जो आपके होश उड़ा देगी. एक ओर जहां धनबाद में आग ने दुल्हन की मां, […]

Advertisement
धनबाद अग्निकांड: फेरे ले रही थी बेटी उधर जल गया पूरा परिवार… परिजनों की मौत से अनजान
  • February 1, 2023 8:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

धनबाद: झारखंड के धनबाद स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार(31 जनवरी) को लगी भीषण आग में कई परिवार बर्बाद हो गए. इस आग में कुल 15 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. इसी बीच एक ऐसी कहानी सामने आ रही है जो आपके होश उड़ा देगी. एक ओर जहां धनबाद में आग ने दुल्हन की मां, बहन, दादा और चाची समेत 15 लोगों की जिंदगी छीन ली दूसरी ओर दुल्हन सात फेरे लेती रही. दरअसल शादी के दौरान दुल्हन को बताया ही नहीं गया था कि उसके परिवार की भीषण आग में मौत हो गई है. इस बीच दुल्हन सात फेरे लेती रही और उधर उसके परिवार के 15 लोग बुरी तरह झुलस कर अपनी जान गँवा बैठे.

विवाह के घर में लगी आग

दुल्हन को केवल इस बात की जानकारी दी गई थी कि उसके घर में आग लग गई है जिससे उसकी माँ घायल हो गई है. ये सुनने के साथ ही उसके चेहरे की हंसी भी ग़ायब हो गई. मंगलवार की रात दुल्हन स्वाति ने विवाह स्थल सिद्धि विनायक में सभी रस्मों के साथ शादी रचाई. इतना सब होता देख दूल्हा स्वाति को टकटकी लगाए देखता रहा. आंखें बार-बार मां, भाई और अन्य को तलाश रही थीं लेकिन दुल्हन के विवाह के समय कोई भी नज़र नहीं आ रहा था. घटना को भांपते घर के कुछ सदस्यों के आग्रह पर न द्वारचार हुआ न जयमाला सीधा शादी की रस्में शुरू हो गईं.

 

एक दीये से लगी आग

शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे यह भीषण आग लगी थी. इस अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध लाल की बेटी के मंगलवार के दिन ही शादी थी. हजारीबाग और बोकारो से उनके घर में रिश्तेदार आए हुए थे. इस दौरान करीब 15 लोग इस भीषण आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं.

100 लोगों की ऐसे बचाई जान

धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार ने जानकारी दी कि अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान यह पूरी घटना हुई थी. इस दौरान एक छोटी सी चिंगारी से भीषण आग लग गई. यह आग इतनी फैली कि 15 लोग जलकर राख हो गए. जानकारी के अनुसार जब अपार्टमेंट में आग लगी तो बिल्डिंग में 100 लोग छत की तरफ भागे। यह सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं. हालांकि जिन लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया वह सभी इसकी चपेट में आ गए.

Budget 2023: ‘युवाओं के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे’ – वित्तमंत्री सीतारमण

Advertisement