Advertisement

UP: जहरीली गैस से बेहोश हुईं इंटर कॉलेज की 10 छात्राएं, 4 की हालत गंभीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित इंटर कॉलेज में जहरीली गैस फैलने से 10 छात्राएं बेहोश हो गई हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर है वहीं सभी छात्राओं को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर एक युवक को हिरासत में लिया […]

Advertisement
UP: जहरीली गैस से बेहोश हुईं इंटर कॉलेज की 10 छात्राएं, 4 की हालत गंभीर
  • February 1, 2023 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित इंटर कॉलेज में जहरीली गैस फैलने से 10 छात्राएं बेहोश हो गई हैं. इनमें से चार की हालत गंभीर है वहीं सभी छात्राओं को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर एक युवक को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल ये पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के किंग जार्ज इंटर कॉलेज से सामने आया है. जहां पढ़ाई के दौरान अचानक संदिग्ध हालत में छात्राएं बेहोश होने लगी. पूरे कॉलेज में जहरीली गैस फैसल गई थी. कुछ शिक्षक भी इसकी चपेट में आ गए. इसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. आनन फानन में पूरा स्कूल खाली करवाया गया और पुलिस के साथ-साथ मेडिकल टीम को इसकी सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार करीब 15 से 20 लोग इस जहरीली गैस की चपेट में आ गए थे. मौके पर पहुंचे डीएसपी नवीन सिंह ने तुरंत स्कूल खाली करवाया और पूरे एरिया को सील कर दिया.

 

4 छात्राएं ट्रामा सेंटर रेफर

इस दौरान सभी बेहोश छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान चार छात्राएं जिनकी पहचान अफजा सिद्दीकी, नाजिया अंसारी, पलक और मानवी बताई जा रही है उन्हें लखनऊ ट्रामा रेफर किया गया है. दूसरी ओर बाकी की छात्राओं जिनकी पहचान खुशी गुप्ता, अंशिका तिवारी, इमरा, असलान अली, अशिंका वर्मा, मोहम्मद जमील के रूप में की गई है इस समय जिला अस्पताल में इलाज करवा रही हैं. इस घटना को लेकर इस समय सभी छात्राएं डरी-सहमी हैं.

अचानक आने लगी दुर्गन्ध

अस्पताल में भर्ती अंशिका वर्मा ने इस पूरे मामले में बताया कि स्कूल के पीछे से दुर्गंध आ रही थी. इसके बाद कुछ शिक्षकों समेत कई लोग बेहोश होने लगे. छात्रा खुशी गुप्ता ने जानकारी दी कि अचानक पीछे से गंदी स्मेल आने लगी. इससे कई छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उल्टी होने लगी. उस दौरान अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. चश्मदीद इब्देहसन टेलर ने बताया कि मैं स्कूल कैंपस के नीचे था. उस दौरान मैंने देखा की कुछ लड़कियों को खांसी आ रही है. इसी बीच कई लोगों की तबियत बिगड़ने लगी.

Budget 2023: ‘युवाओं के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे’ – वित्तमंत्री सीतारमण

Advertisement