Advertisement

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस, बोलीं- ‘फिनटेक सेक्टर पर हमारी नजर है’

नई दिल्ली: आज यानी 1 फरवरी को संसद में बजट सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया.  सरकार ने बजट को आने वाले वित्त वर्ष के सभी खर्चों और योजनाओं का लेखा जोखा बताया. इस दौरान कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई है. बजट भाषण के बाद वित्त निर्मला […]

Advertisement
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कांफ्रेंस, बोलीं- ‘फिनटेक सेक्टर पर हमारी नजर है’
  • February 1, 2023 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आज यानी 1 फरवरी को संसद में बजट सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया.  सरकार ने बजट को आने वाले वित्त वर्ष के सभी खर्चों और योजनाओं का लेखा जोखा बताया. इस दौरान कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई है. बजट भाषण के बाद वित्त निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी शुरू हो गई है. कॉन्फ्रेंस में बजट के बाद वित्त मंत्री मीडिया के जरिए बजट के अहम बिंदुओं पर प्रकाश डालने का काम कर रही हैं.

‘महिला सशक्तिकरण,पर्यटन पर जोर’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के बाद की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बजट में महिला सशक्तिकरण,पर्यटन पर जोर दिया गया है। हम फिनटेक, औद्योगीकरण,डिजिटल अर्थव्यवस्था को भारत की डिजिटल शक्ति के रूप में देख रहे हैं।कृषि ऋण में काफी वृद्धि हुई है, व्यक्तिगत आय में बदलाव देखा गया है और यह लंबे समय बाद हुआ है.’ उन्होंने आगे MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) को भी राहत देने की बात कही.

बचत पत्र योजना को समझें

महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत महिलाएं अब अच्छी खासी सेविंग कर उसपर अच्छा ख़ासा ब्याज पा सकती हैं. महिलाओं के लिए लाई गई इस स्पेशल स्कीम के तहत महिलाओं या लड़कियों के नाम पर जमा की गई 2 लाख रुपये तक की राशि पर 7.5% का ब्याज मिलेगा। ये योजना मार्च 2025 तक लागू रहेगी जिसमें आंशिक निकासी की सुविधा भी होगी।

 

महिलाओं और बच्चों के लिए क्या?

इस योजना से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नया प्लान बनाया है।
राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय भी स्थापित करने की योजना है.
बच्चों और युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की जाएगी.
ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्व सहायता समूह से जोड़ा गया है. ऐसा दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत किया जाएगा.
आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण तक स्वंय सहायता समूह को लाभ पहुंचाने के लिए बड़े उत्पादक बनाए जाएंगे।
लगभग तीन करोड़ महिला किसानों को योजना के तहत 54,000 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।

Budget 2023: ‘युवाओं के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे’ – वित्तमंत्री सीतारमण

Advertisement