Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाबा रे बाबा ! बलात्कार से लेकर तस्करी तक… जानिए जुर्मी बाबाओं की लिस्ट

बाबा रे बाबा ! बलात्कार से लेकर तस्करी तक… जानिए जुर्मी बाबाओं की लिस्ट

गाँधीनगर: नाबालिग शिष्या से रेप के दोषी आसाराम को आज उम्रकैद की सजा सुनाई गई। आसाराम के खिलाफ जमीन कब्जाने, बच्चों की हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। इसी तरह के आरोप उनके बेटे नारायण साईं पर भी लगे हैं। यूँ तो आस्था की आड़ में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले आसाराम अकेले […]

Advertisement
  • January 31, 2023 4:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गाँधीनगर: नाबालिग शिष्या से रेप के दोषी आसाराम को आज उम्रकैद की सजा सुनाई गई। आसाराम के खिलाफ जमीन कब्जाने, बच्चों की हत्या समेत कई मामले दर्ज हैं। इसी तरह के आरोप उनके बेटे नारायण साईं पर भी लगे हैं। यूँ तो आस्था की आड़ में लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले आसाराम अकेले नहीं हैं, गुरमीत राम रहीम सहित कई नाम ऐसे थे जो विवादों में रहे और सलाखों के पीछे चले गए, कोई हथियारों की तस्करी करता था तो कोई सेक्स रैकेट (यौन धंधा) चलाता था। ऐसे में जब इन बाबाओं के राज़ से पर्दा उठा तो भक्तों के बाबा सलाखों के पीछे नज़र आए। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ जुर्मी बाबाओं की दास्ताँ !

1 . स्वामी भीमानंद

पहले नाम स्वामी भीमानंद का है जिसने खुद को इच्छाधारी बाबा बताया। वे इसी नाम से प्रसिद्ध भी थे। वह भक्तों के सामने नागिन डांस करते थे। साल 1997 में, उसे लाजपत नगर इलाके में जिस्मफरोशी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इच्छाधारी बाबा पर प्रवचन की आड़ में लड़कियों से सेक्स का धंधा चलाने का आरोप था। उनका असली नाम शिवमूरत द्विवेदी है, जो पहले गार्ड की नौकरी किया करता था।

 

2. चंद्रास्वामी

चंद्रास्वामी… वो नाम जिसकी मार्ग्रेट थैचर के घर से लेकर भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और नरसिम्हा राव के दरवाजे तक तूती बोला करती थी। चंद्रास्वामी को नरसिम्हा राव का करीबी सलाहकार भी माना जाता था। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी उनके कनेक्शन की काफी चर्चा रही है, हालाँकि इस बात की कभी पुष्टि नहीं हुई। चंद्रास्वामी पर हथियारों की तस्करी से लेकर हवाला कारोबार तक के आरोप लग रहे थे, विदेशी मुद्रा अधिनियम के उल्लंघन जैसे आरोपों के चलते चंद्रास्वामी सुर्ख़ियों में रहे और जेल भी गए.

 

3. गुरमीत राम रहीम

इसके बाद डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को भी 2017 में बलात्कार का दोषी करार दिया गया था। यह सजा राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाई थी। उस पर राम रहीम और तीन अन्य लोगों की हत्या और बलात्कार का आरोप लगाया गया था।

4. स्वामी नित्यानंद

 

बाबाओं की उस लिस्ट में स्वामी नित्यानंद भी शामिल हैं, जिन पर 2010 में अश्लीलता का मामला दर्ज किया गया था. उस वक्त उनका एक एक्ट्रेस के साथ वीडियो सामने आया था. नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया गया था, हालाँकि उसे कुछ दिनों बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी।

 

5. संत रामपाल हरियाणा

अध्यात्म की दुनिया में प्रवेश करने से पहले संत रामपाल हरियाणा के सिंचाई विभाग में इंजीनियर थे। उन्होंने 18 साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया और सत्संग करना शुरू कर दिया। रामपाल पर अस्पताल में गर्भपात केंद्र चलाने का आरोप था। उस वक्त आश्रम से हथियार और दवाइयां भी बरामद हुई थीं। रामपाल पर सरकारी काम में बाधा डालने के अलावा हत्या और देशद्रोह का भी आरोप लगाया गया था।

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

 

 

 

Advertisement