Advertisement

मंगलवार के दिन जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, क्या बजट से पहले सस्ते होंगे भाव

नई दिल्ली। देश का आम बजट पेश होने में अब केवल एक दिन का समय ही बचा है। कल यानी 1 फरवरी, 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश करने वाली है।बता दें , साल 2024 चुनावी साल है ऐसे में यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का […]

Advertisement
मंगलवार के दिन जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, क्या बजट से पहले सस्ते होंगे भाव
  • January 31, 2023 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश का आम बजट पेश होने में अब केवल एक दिन का समय ही बचा है। कल यानी 1 फरवरी, 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश करने वाली है।बता दें , साल 2024 चुनावी साल है ऐसे में यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होने वाला है। बजट से पहले 31 जनवरी को तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के भाव भी जारी कर दिए है। जानकारी के लिए बता दें , आज भी भारत में इसके भाव में किसी तरह का कुछ ख़ास बदलाव नहीं हुआ है। यह अपने पुराने रेट पर ही स्थिर है। देश के चारों महानगरों में भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ये है कच्चे तेल का हाल

बता दें , भारत में हर दिन सरकारी तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों को इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के भाव के अनुसार ही तय करती हैं। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में आज की भाव की बात करें तो डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में आज कुल 0.09 फीसदी की बढ़त देखी गई है और यह 77.97 डॉलर प्रति बैरल पर अपना कारोबार कर रहा है। तो वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात करें तो इसमें 2.03 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है और यह 84.90 डॉलर प्रति बैरल पर ही कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव-

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये तो वही डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये तो वही डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये तो वही डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये है और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

ऐसे पता करे रेट

बता दें कि देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां अपने ग्राहकों को SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने की सुविधा भी देती है। अगर आप भी बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक हैं तो पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दे। इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर भेजना पड़ेगा।इसके अलावा एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक पेट्रोल-डीजल के नए प्राइस को चेक करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद ही आपको मैसेज के जरिए अपने शहर का नया भाव आसानी से पता चल जाएगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement