नई दिल्ली. महिलाओं की तरह अब पुरुष भी अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत रखना चाहते हैं. पुरूषों का मानना है कि व्रत रखने से रिश्ता मजबूत होता है साथ ही व्रत रखने वाले पुरूषों का कहना है कि वो व्रत के अनुभव को अपनी पत्नीके साथ साझा करना चाहते हैं.
ऑनलाइन वेबसाइट शादी डॉट कॉम के एक सर्वे में ये दावा किया गया है. शादी डॉट कॉम ने 24 से 36 साल की उम्र के 4,920 शादीशुदा और 4,355 कुंवारे पुरुषों पर ये सर्वे किया है. पुरुषों से यह पूछे जाने पर कि क्या वे अपनी पत्नी के लिए व्रत करेंगे, 62.1 प्रतिशत ने ‘हां’ कहा, 17.6 प्रतिशत ने कहा ‘शायद’ और 20.3 प्रतिशत ने ‘ना’ कहा.
शादी डॉट कॉम के सीइओ गौरव रक्षित का कहना है कि ‘बदलते समय के बावजूद हम मानते हैं कि पुरुष और महिलाएं करवा चौथ जैसे मौकों पर समानता और आपसी सम्मान पर आधारित अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहते हैं. यह सर्वे आज के युवा की प्रगतिशील विचारधारा की पुष्टि करता है.