Advertisement

Comedy king kapil sharma और Guru randhawa के गाने Alone का पोस्टर जारी

मुबंई। कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Comedy king kapil sharma ) फिल्मों के बाद अब गाने के जरिए नई पारी की शुरुआत करने जा रहे है। कपिल शर्मा ने अपने नए गाने “अलोन” (Alone) का पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें उनके साथ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी नजर आ रहे हैं। गुरु […]

Advertisement
Comedy king kapil sharma और Guru randhawa के गाने Alone का पोस्टर जारी
  • January 30, 2023 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago
मुबंई। कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Comedy king kapil sharma ) फिल्मों के बाद अब गाने के जरिए नई पारी की शुरुआत करने जा रहे है। कपिल शर्मा ने अपने नए गाने “अलोन” (Alone) का पोस्टर सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें उनके साथ पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी नजर आ रहे हैं। गुरु रुंधावा के साथ कपिल शर्मा की जोड़ी को देखने के लिए दोनों स्टार्स के फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है। इस दौरान इंस्टाग्राम में पोस्टर जारी होने के बाद दोनों के फैंस ने खूब बधाइयां दी है।

9 फरवरी को गाना रिलीज

बता दें, कपिल शर्मा (Comedy king kapil sharma) और गुरु रंधावा ने रविवार की शाम को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आने वाले गाने अलोन का पोस्टर जारी किया, इस गाने में कपिल के साथ गुरु रंधावा की भी आवाज होगी। रिलीज किए गए पोस्टर में कपिल ने ब्लैक टी-शर्ट के ऊपर ब्राउन कोट और डारक सनग्लासेज पहने हैं, वहीं गुरु रंधावना ब्लैक स्वेटर के साथ मैचिंग कोट और गलव्स में नजर आ रहे है। गुरु रंधावा और कपिल शर्मा का गाना अलोन 9 फरवरी को रिलीज होगा।

रैपर बादशाह ने दी प्रतिक्रिया

पोस्टर को शेयर करते हुए गुरु रंधावा ने गाने को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हम आप लोगों के साथ अलोन गाने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। मैं इस गाने को दुनिया में सुनाने को लेकर उत्सुक हूं। पोस्टर के रिलीज होने पर रैपर बादशाह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कमेंट में लिखा कि वाह, क्या बात है एक फ्रेम में दो रॉक स्टार।
Advertisement