Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक का बड़ा बयान- ‘ काफी देर हो गई ‘

IND vs NZ: जीत के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक का बड़ा बयान- ‘ काफी देर हो गई ‘

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल खेला गया था। इस लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज कर ली है। अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। 1 गेंद […]

Advertisement
Hardik Pandya
  • January 30, 2023 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कल खेला गया था। इस लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज कर ली है। अब सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।

1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीता भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। ये मैच काफी लो स्कोरिंग था, जिसमें भारतीय टीम ने 1 बॉल शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर लिया। मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने यहां की पिच पर चौंकाने वाला बयान दिया है।

‘ये मैच स्ट्राइक रोटेट के बारे में था’- हार्दिक

दूसरा टी-20 मुकाबला 6 विकेट से जीतने के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, ‘ हमें हमेशा विश्वास था कि हमारे प्लेयर खेल खत्म करने में सक्षम होंगे, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। ये सभी चीजें खेल के पलों के साथ काफी महत्वपूर्ण है। आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये दबाव लेने के बजाए लगातार स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था। हमने भी ठीक ऐसे ही किया और अपने बेसिक्स का पालन किया। ‘

वे लोग गेंद घुमाने में ज्यादा सक्षम थे

कप्तान ने इकाना की पिच के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘ गेंदबाज अपनी योजनाओं पर अड़े रहे और ये सुनिश्चित किया कि विरोधी बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट नहीं करें। हम स्पिनर्स को घुमाते रहे। ओस की इसमें ज्यादा भूमिका नहीं थी। वे लोग हमसे ज्यादा गेंद को घुमाने में सक्षम थे। यह अच्छी तरह से चल रहा था, यह एक विकेट का झटका था। ‘

Advertisement