Advertisement

Shafali Verma: कौन हैं 19 वर्षीय शेफाली वर्मा, कम उम्र में भारत को बनाया विश्व विजेता

नई दिल्ली: भारत की अंडर-19 महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. आईसीसी द्वारा पहली बार आयोजित अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने जीत लिया है. फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने यह इतिहास रचा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान […]

Advertisement
Shafali Verma: कौन हैं 19 वर्षीय शेफाली वर्मा, कम उम्र में भारत को बनाया विश्व विजेता
  • January 29, 2023 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत की अंडर-19 महिला टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. आईसीसी द्वारा पहली बार आयोजित अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप भारत ने जीत लिया है. फाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने यह इतिहास रचा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान 19 वर्षीय शेफाली वर्मा के हाथ में थी. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर कौन हैं शेफाली वर्मा.

लड़कों के साथ किया अभ्यास

शेफाली जाना पहचाना नाम हैं, जिन्होंने महज 15 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था और धमाकेदार बैटिंग से अपनी पहचान बनाई थी. आज वह विजेता टीम की कप्तान बन गई हैं. शेफाली ने खुद को इस इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए काफी तैयार किया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह वह तेज गेंदबाज़ी को खेलने का अभ्यास करती थीं. उनके सामने लड़कों से बॉलिंग करवाई जाती थी ताकि वह तेजी से बॉल का सामना कर पाएं.

बड़े शॉट की बौछार

शेफाली हरियाणा के रोहतक से आती हैं. 2019 में टीम इंडिया जब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर रही थी तब 15 वर्षीय शेफाली की एंट्री हुई थी. 15 साल की उम्र में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने अपना डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था जहां उनकी उम्र देख कर हर कोई हैरान था. लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने उनकी काबिलियत दिखा दी. पहली ही बॉल में उन्होंने बॉलर्स पर अटैक किया और बड़े शॉट की बौछार कर दी. हालांकि टी-20 वर्ल्ड कप में शेफाली की बेहतर बल्लेबाजी के साथ भी टीम इंडिया को खिताब नहीं जीत पाई.

19 साल की उम्र में 1231 रन

इसके बाद उन्होंने अपने कोच के साथ काम शुरू किया था. उन्हें वनडे में जगह नहीं मिल रही थी इसलिए उन्होंने लड़के 135-140 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग करते थे. क्रिकेट के साथ-साथ शेफाली ने अपनी फिटनेस, डाइटिंग पर जोर दिया. अपनी हार से उबरने के लिए उन्होंने कई सेशन भी लिए. इंटरव्यू में शेफाली ने बताया कि वह पिज़्ज़ा नहीं खातीं, डोरेमैन नहीं देखतीं थीं ताकि उनका फोकस केवल क्रिकेट पर रहे. आज 19 साल की उम्र में उनके नाम 51 टी-20 मैच में 1231 रन हैं. आज तक उन्होंने 2 टेस्ट मैच, 21 वनडे मैच खेले हैं.

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी

Advertisement