नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज होने वाला है। इस मैच को भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या किसी भी हालत में जीतना चाहेंगे। टीम इंडिया सीरीज में अपना पहला मैच हारकर 0-1 से पिछड़ी हुई है। ऐसे में कप्तान हार्दिक तीसरे मैच में बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारेंगे। […]
नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज होने वाला है। इस मैच को भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या किसी भी हालत में जीतना चाहेंगे। टीम इंडिया सीरीज में अपना पहला मैच हारकर 0-1 से पिछड़ी हुई है। ऐसे में कप्तान हार्दिक तीसरे मैच में बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारेंगे।
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी यानी इकाना स्टेडियम में अब तक कुल 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इन सारे टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं बड़ी बात ये रही की ये सारी जीते लगभग एकतरफा रहीं। ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले बल्लेबाजी का चुनाव करेंगी। इकाना की पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला है। वहीं दूसरी पारी में ओस गेंदबाजों को परेशान कर सकती है।
बता दें कि स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 379 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जो की रणजी इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर है। उनको इस पारी का फायदा हुआ और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में चुने गए। अगर दूसरे टी-20 से ईशान बाहर होते हैं तो पृथ्वी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।
पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।
गौरतलब है कि पहले टी-20 मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिए थे। इस मैच में भारत की खराब गेंदबाजी और कॉनवे और मिचेल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत पूरी कीवी टीम 176 रनों का स्कोर खड़ा कर दी थी। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 21 रनों से गंवा दिया।