Advertisement

मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना विमान हादसे पर जताया दुख

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे में दो पायलट घायल हो गए, वहीं एक पायलट की मौत हो गई। […]

Advertisement
मध्य प्रदेश: CM शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना विमान हादसे पर जताया दुख
  • January 28, 2023 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुरैना में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। वायुसेना के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज-2000 क्रैश हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों लड़ाकू विमान अभ्यास कर रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे में दो पायलट घायल हो गए, वहीं एक पायलट की मौत हो गई। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना को लेकर एक ट्वीट किया है।

CM शिवराज ने ट्वीट किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-200 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर बेहद दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य में वायुसेना की मदद करने के निर्देश दिए हैं। मैं विमानों के पायलटों के सुरक्षित होने की कामना करता हूं।

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी होगी

बता दें कि दोनों फाइटर प्लेन की आपस में टक्कर में हुई है या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। वायुसेना ने घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सुखोई में 2 और मिराज में एक पायलट था। मुरैना पुलिस ने बताया कि हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, वहीं दो पायलट घायल हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement