Advertisement

Delhi : कंझावला जैसा मामला, कार ने स्कूटी सवार युवकों को 300 मीटर तक घसीटा

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां हिट, रन और ड्रैग के केस ने एक बार फिर प्रशासन और दिल्ली पुलिस को हिला कर रख दिया है. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है और दूसरा अभी हॉस्पिटल में भर्ती है. गैर इरादतन […]

Advertisement
Delhi : कंझावला जैसा मामला, कार ने स्कूटी सवार युवकों को 300 मीटर तक घसीटा
  • January 27, 2023 10:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां हिट, रन और ड्रैग के केस ने एक बार फिर प्रशासन और दिल्ली पुलिस को हिला कर रख दिया है. हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है और दूसरा अभी हॉस्पिटल में भर्ती है. गैर इरादतन हत्या की धारा के तहत दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक युवक की मौत

दरअसल केशवपुरम थाने की दो पीसीआर वैन गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 3 बजे इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थीं. इस दौरान PCR सवार पुलिस कर्मियों ने कन्हैया नगर इलाके के प्रेरणा चौक पर एक टाटा जेस्ट कार और एक्टिवा स्कूटी में टक्कर होती देखी. इस दौरान स्कूटी पर दो युवक बैठे थे. टक्कर के बाद दोनों में से एक युवक उछलकर कार की छत पर जा गिरा. वहीं, दूसरा युवक टक्कर लगने से उछलकर कार की विंडस्क्रीन और बोनट के बीच आ गया और स्कूटी बंपर के नीचे फंस गई.

शराब के नशे में थे आरोपी

टक्कर के बाद भी आरोपियों ने कार नहीं रोकी और भागने के चक्कर में गाड़ी चलानी जारी रखी. लेकिन पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मियों ने करीब साढ़े तीन सौ मीटर कार में सवार युवकों का पीछा किया. इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ लिया. पुलिसकर्मियों ने कंट्रोल रूम में फोन कर इस पूरी दुर्घटना की सूचना दी. जहां दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो दूसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.

सभी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में सभी कार सवारों के शराब पीने का खुलासा हुआ है. जानकारी के अनुसार ये सभी छात्र हैं जो शादी से लौटने के बाद शराब के नाशी में पूरे इलाके में घूम रहे थे.दूसरी ओर दोनों स्कूटी सवार युवकों की पहचान कैलाश भटनागर और सुमित खारी के रूप में हुई है.दोनों जीन्स फैक्ट्री में काम करते हैं. जान गंवाने वाले युवक की पहचान बतौर कैलाश भटनागर हुई है. दूसरे युवक का इलाज चल रहा है. गैर इरादतन हत्या की धारा 304, के अलावा 304A/338/279/34 के तहत सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement