नई दिल्ली: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक पार्टी मुख्यालय पर हो रही है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीईसी के अन्य सदस्य समेत त्रिपुरा कोर ग्रुप के नेता भी […]
नई दिल्ली: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक पार्टी मुख्यालय पर हो रही है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीईसी के अन्य सदस्य समेत त्रिपुरा कोर ग्रुप के नेता भी मौजूद हैं. बता दें, यह बैठक नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों, त्रिपुरा, मेघायल और नागालैंड में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र की जा रही है. इस बैठक में तीनों राज्यों के चुनाव का सारा खाका तैयार किया जाएगा.
Delhi | Prime Minister Narendra Modi arrives at the BJP headquarters for the Central Election Committee (CEC) meeting to finalise the tickets for the upcoming Tripura Assembly Polls. pic.twitter.com/o8DKhxFJaD
— ANI (@ANI) January 27, 2023
जानकारी के अनुसार इससे पहले भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के घर चली 2 घंटे की बैठक में त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पार्टी की कैंपेन स्ट्रेटजी पर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान चुनाव प्रचार के प्रचार मैटीरियल को लेकर भी चर्चा की गई. ख़बरों की मानें तो आने वाले चुनावों में किस तरह के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, डिजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक कैंपेन में पब्लिसिटी मैटीरियल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए इसको लेकर भी चर्चा की गई.
Delhi | BJP's Central Election Committee (CEC) meeting begins at the party HQ. PM Narendra Modi, party's national president JP Nadda, Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh and other members of CEC and Tripura Core Groups leaders present in the meeting.
— ANI (@ANI) January 27, 2023
बता दें कि इस साल कुल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। इनमें नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना शामिल हैं। सबसे पहले फरवरी में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघायलय में चुनाव होने हैं। इसके बाद मई में कर्नाटक फिर नवंबर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो सकता है। साल के अंत यानि दिसंबर में तेलंगाना और राजस्थान में चुनाव हो सकता है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की नजरें इस साल होने वाले 9 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर हैं। 16-17 जनवरी को बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में इन चुनावों को लेकर गहन चर्चा हुई। कार्यकारिणी के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया। इसके साथ ही बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि 2023 में नौ राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। हमें सभी राज्यों में जीत दर्ज करनी है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार