Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब को मिली 400 मोहल्ला क्लीनिक की सौगात, केजरीवाल और भगवंत मान ने किया शुभारंभ

पंजाब को मिली 400 मोहल्ला क्लीनिक की सौगात, केजरीवाल और भगवंत मान ने किया शुभारंभ

अमृतसर। पंजाब के लोगों को आज आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य में 400 मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा […]

Advertisement
(पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ)
  • January 27, 2023 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमृतसर। पंजाब के लोगों को आज आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ी सौगात दी है। राज्य में 400 मोहल्ला क्लीनिक का शुभारंभ हुआ है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं, मुझे याद है हमनें चुनाव के दौरान जो गारंटी दी थी, उसे आज पूरा कर दिया।

जो बोलते हैं, उसे पूरा करते हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा में आगे कहा कि जनता को हम पर भरोसा है। हम जो बोलते हैं, उसे पूरा करते हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे छोटे भाई भगवंत मान ने केजरीवाल की एक और गांरटी पूरी कर दी है। आज पंजाब में 500 मोहल्ला क्लीनिक शुरू हो गया है।

भगवंत मान किसान का बेटा है

केजरीवाल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल कस रही है। भगवंत मान किसान का बेटा है, कोई हमारा चाचा नहीं है, कोई ताऊ नहीं है, किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वो हमारा विधायक, मंत्री या हमारा ही बेटा हो क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि 2022 का साल पंजाब की राजनीति का टर्निंग प्वाइंट था, तब पंजाब की राजनीति पर कुछ परिवारों का कब्जा था, आपने जिस उम्मीद के साथ आम आदमी पार्टी सरकार बनाई थी, उसी कारण आज नए पंजाब की नींव रखी जा रही है।

सीएम भगवंत मान ने ये कहा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहल्ला क्लीनिक के शुभारंभ के दौरान कहा कि हमें अंग्रेजो ने उतना नहीं लूटा, जितना अपनो ने लूट लिया। लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार इस लूट-पाट को बंद कर रही है। जिसने भी पंजाब का 1 रुपया लूटा है उसका हिसाब जरूर होगा। विपक्षी पार्टियों की सरकारों ने ना स्कूल,अस्पताल ,यूनिवर्सिटी बनाई तो राज्य पर कर्जा कैसे चढ़ गया, अब उन्हीं लुटेरों से पैसे वापस अच्छे स्कूल, बिजली मुफ्त आदि के रूप में आपके पास आएगा।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement