• होम
  • खेल
  • IND vs NZ: जेएससीए स्टेडियम में होती है रनों की बौछार, जानिए यहां की वेदर-पिच रिपोर्ट

IND vs NZ: जेएससीए स्टेडियम में होती है रनों की बौछार, जानिए यहां की वेदर-पिच रिपोर्ट

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बाइलेट्रल सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.00 बजे शुरु होगा वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु […]

Weather & Pitch Report
inkhbar News
  • January 27, 2023 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बाइलेट्रल सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.00 बजे शुरु होगा वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से ठीक आधा घंटे पहले यानी 6.30 बजे उछाला जाएगा।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेगी टीम

रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भिड़ंत होने वाली है। यहां की पिच पर खूब रन बनते हुए देखे गए हैं, लेकिन आमतौर पर ये बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार साबित रहती है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है। क्योंकि जैसे-जैसे बीतेगा गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए मुश्किल बढ़ती जाएगी।

पहले टी-20 में बारिश नहीं डालेगी खलल

वहीं अगर रांची के मौसम की बात करें तो शाम के वक्त मौसम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। यहां पर दिन में धूप खिली है और शाम के वक्त मौसम ठंडा रहता है। यहां पर बारिश के खलल डालने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है। यहां पर मैच के दिन अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर) राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।

MS Dhoni: धोनी की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में फिर वापसी, आश्चर्य में खिलाड़ी, देखिए वीडियो

IND vs NZ: कोहली के अनुपस्थिति में नंबर 3 पर उतरेगा ये खिलाड़ी, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर