Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs SRI: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से टी-20 सीरीज की शुरुआत, ऐसा है भारतीय स्क्वाड

IND vs SRI: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से टी-20 सीरीज की शुरुआत, ऐसा है भारतीय स्क्वाड

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड टीम समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा चुकी है, जिसको टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानी आज खेला जाएगा। […]

Advertisement
IND vs SRI: न्यूजीलैंड के खिलाफ आज से टी-20 सीरीज की शुरुआत, ऐसा है भारतीय स्क्वाड
  • January 27, 2023 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड टीम समय भारतीय दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जा चुकी है, जिसको टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानी आज खेला जाएगा। टी-20 सीरीज के लिए भारत ने बेहतरीन टीम स्क्वाड तैयार किया है।

सीनियर प्लेयर्स को दिया गया आराम

वनडे सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम हार्दिक पांड्या के कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भिड़ने उतरेगी। टी-20 सीरीज के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस सीरीज में हार्दिक अपने कप्तानी में अच्छा रिजल्ट देना चाहेंगे। इस श्रृंखला के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है, जो अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

हार्दिक पांड्या करेंगे प्रतिनिधित्व

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पांड्या कई सीरीज में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उनके कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हार्दिक के अगुवाई में ही हाल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2-1 से हराया था।

पृथ्वी शॉ की भारतीय दल में वापसी

इस सीरीज में पृथ्वी शॉ की वापसी हुई है। उन्होंने हाल ही में घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। इन्होंने अपना आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में खेला था। इस सीरीज के लिए गिल और किशन पहले से ही भारतीय दल में शामिल हैं, ऐसे में देखने वाली बात होगी कि हार्दिक किससे बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करा सकते हैं।

MS Dhoni: धोनी की टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में फिर वापसी, आश्चर्य में खिलाड़ी, देखिए वीडियो

IND vs NZ: कोहली के अनुपस्थिति में नंबर 3 पर उतरेगा ये खिलाड़ी, विस्फोटक बल्लेबाजी में है माहिर

Advertisement