हैदराबाद। पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ रहा है। इस बीच गुरूवार को हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहां SFI और ABVP के लोग बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर […]
हैदराबाद। पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ रहा है। इस बीच गुरूवार को हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यहां SFI और ABVP के लोग बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर आपस में भिड़ गए। जहां SFI के लोगों ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री (BBC documentary) की स्क्रीनिंग रखी तो जवाब में एबीवीपी के छात्रों ने कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) फिल्म दिखाई।
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर SFI और ABVP के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। SFI के द्वारा डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के जवाब में ABVP के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाई। बता दें कि इससे पहले छात्रों के समूह ने प्रशासन से बिना अनुमति लिए हैदराबाद यूनिवर्सिटी (University of Hyderabad) में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रखी थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के दोनों गुटों को किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग न करने की सलाह दी थी।
गौरतलब है कि, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक विवाद जारी है। दिल्ली के जेएनयू (Jawaharlal Nehru University) में लेफ्ट विंग के लोगों ने ABVP के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया था। उधर, हैदराबाद यूनिवर्सिटी में भी इसे लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। यहां SFI और ABVP के लोगों के बीच डॉक्यूमेंट्री को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार