Advertisement
  • होम
  • top news
  • 9 साल की 9 तस्वीरें… देखिए समय के साथ कैसे बदलीं PM मोदी की पगड़ियां

9 साल की 9 तस्वीरें… देखिए समय के साथ कैसे बदलीं PM मोदी की पगड़ियां

नई दिल्ली: एक बार फिर गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लुक चर्चा में रहा. 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘पगड़ी’ पहनकर समारोह में शिरकत की. इस बार भी उनकी पगड़ी कुछ अलग नज़र आई. इस बार प्रधानमंत्री की पगड़ी राजस्थानी जोधपुरी पचरंगी मोठडा साफा रही. कौन बनाता है […]

Advertisement
9 साल की 9 तस्वीरें… देखिए समय के साथ कैसे बदलीं PM मोदी की पगड़ियां
  • January 26, 2023 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लुक चर्चा में रहा. 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘पगड़ी’ पहनकर समारोह में शिरकत की. इस बार भी उनकी पगड़ी कुछ अलग नज़र आई. इस बार प्रधानमंत्री की पगड़ी राजस्थानी जोधपुरी पचरंगी मोठडा साफा रही.

कौन बनाता है पीएम मोदी की पगड़ी?

दरअसल इस साफे के कपड़े पर पचरंगी लहरिया पर क्रॉस धारियों का डिजाइन होता है जिसकी सिलवटों से सर पर एक पंख बनता है. पगड़ी के पीछे लटकते भाग को मोठडा कहते हैं. ये साफा गुजरात के कच्छ में भी लोकप्रिय है, लेकिन राजस्थान के जोधपुरी लहरिया के साथ जो साफा बनाया जाता है वह बेहद आकर्षक होता है. इस पगड़ी को महिपाल सिंह ने बनाया था जो 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए कई साफे और पगड़ी बना चुके हैं. पहले भी गणतंत्र दिवस पर महिपाल सिंह ने पीएम मोदी को आठ साफे भेजे थे, जिसमें लहरिया बंधेज और पचरंगी साफे शामिल थे.

साल 2022

पिछले साल यानी 2022 के गणतंत्र दिवस की बात करें तो तब पीएम मोदी ने उत्तराखंड की टोपी पहनी थी, जिसे ब्रह्मकमल कहा जाता है. यह उत्तराखंड का राजकीय फूल है. इसके साथ पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता, जैकेट, उत्तराखंडी टोपी और मणिपुरी स्टोल पहने थे.

2021 का लुक.

2021में पीएम ने गुजरात के जामनगर की खास पगड़ी पहनी थी. उन्हें ये पगड़ी जामनगर के शाही परिवार ने भेंट की थी.

2020 का लुक

71वां गणतंत्र दिवस भी काफी ख़ास रहा जहां पीएम मोदी का अलग अंदाज़ देखने को मिला. उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता और चूड़ीदार पयजामा और ऊपर नीले रंग की सदरी पहनी थी. केसरिया रंग की पगड़ी के साथ उनका लुक ख़ास रहा.

2019 का लुक

70वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने साफा पहना था. इस बार पीएम ने रंग-बिरंगी पगड़ी पहनी थी.

2018 का लुक

साल 2018 में पहली बार 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. जहां थाइलैंड, वियतनाम, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, म्यामांर, कंबोडिया, लाओस और ब्रूनेई के राष्ट्राध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि भारत आए थे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जोधपुर का पचरंगी साफा पहना था.

2017 का लुक

68वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुलाबी रंग की पगड़ी पहनी थी. उस समारोह में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान भारत अतिथि बनकर आए थे.

2016 का लुक

इस बार पीएम मोदी ने जोधपुरी पोशाक पहनी थी. इसके साथ उन्होंने पीले रंग की पगड़ी सिर पर बांधी थी. फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद बतौर मुख्य अतिथि भारत आए थे.

 

2015 का लुक

बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये पहला गणतंत्र दिवस मनाया था. इस मौके पर उन्होंने राजस्थानी बंधनी पगड़ी पहनी. इस साल का गणतंत्र दिवस और भी ख़ास था क्योंकि पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि भारत पहुंचे थे.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement