Advertisement

तेज हुई कुशवाहा और CM नीतीश की लड़ाई… जानिए कहाँ से शुरू हुआ पूरा विवाद

  नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में उठापटक होना कोई नई बात नहीं है. कब कौन सा नेता किस पार्टी का दामन थाम लेगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. शायद नेता को भी नहीं पता रहता है कि कौन सी पार्टी किस पार्टा के साथ मिलकर सरकार बना लेगी इसका भी कुछ पता […]

Advertisement
तेज हुई कुशवाहा और CM नीतीश की लड़ाई… जानिए कहाँ से शुरू हुआ पूरा विवाद
  • January 26, 2023 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली: बिहार की राजनीति में उठापटक होना कोई नई बात नहीं है. कब कौन सा नेता किस पार्टी का दामन थाम लेगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. शायद नेता को भी नहीं पता रहता है कि कौन सी पार्टी किस पार्टा के साथ मिलकर सरकार बना लेगी इसका भी कुछ पता नहीं चलता. मौजूदा समय में बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आया है.

भारत सरकार में मंत्री रहे उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी का विलय जेडीयू में कर दिया था. उपेंद्र कुशवाहा को लग रहा था कि हमको बिहार में डिप्टी सीएम का पद मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसके बाद से ही उनके सुर बदल गए. अपने रूटीन चेकअप के दौरान दिल्ली में बिहरा बीजेपी के नेताओं से उनकी मुलाकात हुई. उसके बाद अटकले लगाई जाने लगी की ये बीजेपी में शामिल हो सकते है. लेकिन उन्होंने कहा कि हम अपना हिस्सा छोड़कर कहीं नहीं जा रहे है.

उपेंद्र कुशवाहा ने की बगावत

बिहार के सिसयात में इस समय माहौल काफी गरम चल रहा है. जनता दल यूनाइटेड के अंदर नेताओं के बीच घमासान मचा हुआ है और खुलकर विवाद सामने आ रहे है. जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बगावत कर दी है और जनता दल यूनाइटेड के बड़े नेताओं पर सवाल उठाए है. वहीं जदयू के नेताओं ने मन बना लिया है कि अब उपेंद्र कुशवाहा को नहीं मनाया जाएगा. कुशवाहा ने भी साफ संकेत दिए है कि आगे हम किसके साथ जुड़ेगें.

कोई कहीं भी जा सकता है

बिहार के सीएम नीतीश कुमार को काफी सख्ता माना जाता है उन्होंने साफ शब्दों में कुछ दिन पहले कह दिया था कि जिसको जहां जना है जा सकते है हम किसी को रोके नहीं है. उधर जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने भी बिना नाम लिए उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सबलोग स्वतंत्र है जाने वाले लोग को कोई नहीं रोक सकता. यानि पार्टी ने पूरा मूड बना लिया है कि अगर उपेंद्र कुशवाहा जाना चाह रहे है तो जा सकते है उनको कोई मनाने वाला नहीं है.

कुशवाहा बोले कहीं नहीं जा रहा हूं

उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करके साफ किया कि हम पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे है. अपने ट्वीट में कहा कि हमने हिस्से की बात कही है, सीएम नीतीश को बड़ा भाई मानते है, आगे उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ऐसे कैसे चले जाएं अपना हिस्सा छोड़कर. ये ट्वीट कुशवाहा ने नीतीश कुमार के उस बयान पर दी थी जब नीतीश कुमार ने कहा था कि कोई किसी को नहीं रोकता. जिसको जहां जाना है वे जा सकता है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement