सनी देओल ने शेयर किया फिल्म ग़दर-2 का पहला पोस्टर, बताई रिलीज़ डेट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल दमदार एक्शन के लिए जानें जाते हैं। अब ऐसा ही कोई होगा जिसने एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड फिल्म ‘गदर ‘ ना देखी हो। अब ये फिल्म अपना दूसरा पार्ट लेकर जल्द हाजिर होगी। दरअसल, गदर 22 साल पहले रिलीज़ हुई थी और अब इस फिल्म […]

Advertisement
सनी देओल ने शेयर किया फिल्म ग़दर-2 का पहला पोस्टर, बताई रिलीज़ डेट

Ayushi Dhyani

  • January 26, 2023 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल दमदार एक्शन के लिए जानें जाते हैं। अब ऐसा ही कोई होगा जिसने एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की मच अवेटेड फिल्म ‘गदर ‘ ना देखी हो। अब ये फिल्म अपना दूसरा पार्ट लेकर जल्द हाजिर होगी। दरअसल, गदर 22 साल पहले रिलीज़ हुई थी और अब इस फिल्म का सीक्वल ग़दर-2 भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अब रिपब्लिक डे के ख़ास मौके पर अभिनेता ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है। साथ ही उन्होंने फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान भी किया है।

कब रिलीज़ होगी फिल्म

सनी देओल ने ‘गदर 2’ का पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान किया है। पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म का सीक्वल लेकर आने वाले हैं। ‘गदर 2’ इस साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सनी देओल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दी हैं।

फिर रिलीज़ होगा पहला पार्ट

‘गदर’ के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर जानकारी दी थी कि ‘गदर 2’ से पहले ‘गदर: एक प्रेम कथा’ रिलीज़ होगी। इसे उसी तारीख को रिलीज किया जाएगा, जिस तारीख पर फिल्म पहले रिलीज़ हुई थी। फिल्म के मेकर्स ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि दर्शकों को फिल्म की पूरी कहानी समझ आ सके। मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून 2023 को रिलीज करने का निर्णय लिया है।

250 किया था कलेक्शन

फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 22 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। ये फिल्म सनी के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म को देखने के लिए लोग ट्रकों में भरकर आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल तक कर डाला था। उस वक्त इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस फिल्म के सीक्वल पर 15 सालों से काम हो रहा है। इस फिल्म की कहानी को उसी सिरे से दिखाया जाएगा जहाँ से फिल्म का पहला पार्ट खत्म हुआ था।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement