नई दिल्ली: साल 2023 का केंद्रीय बजट तैयार करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. इसी बात को पारंपरिक ‘हलवा सेरेमनी’ दिखाती है जो आज(26 जनवरी) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित की गई. इस दौरान वित्त मंत्रालय के कई सीनियर ऑफिसर्स के साथ-साथ बजट प्रेस के सदस्य भी मौजूद रहे. नार्थ […]
नई दिल्ली: साल 2023 का केंद्रीय बजट तैयार करने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. इसी बात को पारंपरिक ‘हलवा सेरेमनी’ दिखाती है जो आज(26 जनवरी) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित की गई. इस दौरान वित्त मंत्रालय के कई सीनियर ऑफिसर्स के साथ-साथ बजट प्रेस के सदस्य भी मौजूद रहे. नार्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हलवा सेरेमनी का आयोजन हुआ.
Delhi: 'Halwa Ceremony' held at Finance Ministry to mark the beginning of printing of documents relating to Union Budget 2023-24
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman, Union MoS for Finance Dr Bhagwat Kishanrao Karad, Senior officials of Finance Ministry were present. pic.twitter.com/t2l1NuFsok
— ANI (@ANI) January 26, 2023
इस दौरान वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारियों के साथ-साथ बजट प्रेस के सदस्य भी मौजूद रहे. किया गया. बता दें, इस साल भी पिछले दो सालों की तरह केंद्रीय बजट भी कागज रहित या पेपरलेस रूप में दिया जाएगा। इस बजट को एक फरवरी को पेश किया जाना है जहां आज यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पारंपरिक हलवा सेरेमनी को पूरा किया है. गौरतलब है कि कल ही वित्त मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दे दी थी. मंत्रालय ने ट्वीट किया था कि 1 फरवरी को बजट दस्तावेज सीतारमण द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद उपलब्ध होगा. यह सभी एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर ‘यूनियन बजट मोबाइल ऐप’ पर उपलब्ध होंगे.
वित्त मंत्रालय की इस हलवा सेरेमनी के पीछे शुभ काम से पहले मीठा खाने की मान्यता है. भारतीय परंपरा में हलवे को शुभ माना जाता है. देश के बजट जैसे बड़े इवेंट को लेकर वित्त मंत्रालय समेत देश भर में उत्साह होता है. जहां दस्तावेजों की छपाई से पहले इस सेरेमनी का आयोजन किया जाता रहा है. परंपरा के अनुसार खुद वर्तमान वित्त मंत्री बजट से जुड़े कर्मचारियों, बजट की छपाई से जुड़े कर्मचारियों और वित्त अधिकारियों को हलवा खिलाते हैं. हालांकि, पिछले 2 साल से बजट पेपरलेस हो रहा है. ऐसे में पहले की तरह बजट छपाई का आयोजन नहीं होगा.
परंपरागत हलवा सेरेमनी के साथ ही वित्त मंत्रालय में बजट डाक्यूमेंट्स के छपाई शुरू होगी. यह बजट गुरुवार, 1 फरवरी 2023 को पेश होने जा रहा है. बता दें, आयोजन से जुड़े कागजातों की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी आज यानी हलवा सेरेमनी के बाद से बजट पेश होने तक वित्त मंत्रालय के तहखाने में स्थित छपाई खाने में ही रहेंगे. उनके अलावा और किसी को इसके पास जाने की इज़ाज़त नहीं होगी. इन लोगों का भी अपने परिवार या बाहर के किसी व्यक्ति से कोई संपर्क नहीं रहेगा.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार