Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • भारत ने दोस्ती का बढ़ाया हाथ, पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भेजा न्योता

भारत ने दोस्ती का बढ़ाया हाथ, पाकिस्तान के विदेश मंत्री को भेजा न्योता

  नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान की तरफ फिर से दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान को शंघाई सहयोग संगठन शिखर में आने के लिए न्योता भेजा दिया है. यह सम्मेलन गोवा में मई 2023 में होगा. इस […]

Advertisement
  • January 26, 2023 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान की तरफ फिर से दोस्ती का हाथ आगे बढ़ाया है. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान को शंघाई सहयोग संगठन शिखर में आने के लिए न्योता भेजा दिया है. यह सम्मेलन गोवा में मई 2023 में होगा. इस सम्मेनल में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ को भी भारत जल्द ही निमंत्रण भेजेगा. ये न्योता पाकिस्तना के पीएम शहबाज शरीफ की अपील के बाद भारत ने दिया. शंघाई सहयोग संगठन की अध्यक्षता इस साल भारत करेगा. अध्यक्षता करने वाले देश को न्योता भेजना एक रेगुलर रूटीन माना जाता है. पाकिस्तान को न्योता देना इसलिए भी जरूरी था कि इस समय भारत और पाकिस्तान के रिश्ते खराब चल रहे है.

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस समय मंहगाई और ऊर्जा संकट से जूझ रहा है. इसी बीच पाकिस्तान के पीएम ने भारत के पीएम से बातचीच की अपील की थी. पाकिस्तान बार-बार कह रहा है कि हमको भारत के साथ रिश्ते सुधारना है इसकी वजह से भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री और चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान को शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में आने का न्योता भेजा है. ये न्योता भारत ने पाकिस्तान के पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय को दिया है. हालांकि अब ये देखना है कि पाकिस्तान निमंत्रण स्वीकार करेगा की नहीं.

एक दशक के बाद किसी शीर्ष नेता का भारत दौरा होगा

पाकिस्तान अगर भारत का न्योता स्वीकार करता है तो एक दशक के बाद किसी पाकिस्तानी नेता का भारत दौरा होगा. इससे पहले कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने 2011 में भारत आई थी.

तीन युद्धों से हम सबक सीख चुके है

पीएम शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी से बातचीच करने की अपील की थी. एक इंटरव्यू के दौरान शहबाज शरीफ ने कहा था कि ‘ भारत के साथ हम तीन युद्धों से हम सबक सीख चुके है अब हम शांति से रहता चाहते है. हम भारत के साथ अच्छा संबंध बनाने चाहते है हम एक दूसरे का सहयोग करना चाहते है ‘. युद्ध से हम लोगों का काफी नुकसान हुआ है, युद्ध हमेशा गरीबी और बेरोजगारी ही लेकर आती है.

 रूस और चीन को भी भेजा न्योता

भारत ने पाकिस्तान के अलावा अपने पड़ोसी देश चीन को भी न्योता भेजा है. इसी के साथ रूस को भी G20 समिट के लिए आमंत्रित किया है. भारत ने मध्य एशियाई देशों को शंघाई सहयोग संगठन में भारत ने कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को भी निमंत्रण भेजा है.

भारत दोस्ती के लिए हमेशा आगे रहता है

हमेशा से ही भारत ने दोस्ती का हाथ पहले आगे बढ़ाया है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 2015 में भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री सरताज अजीज को भारत आने का न्योता दिया था. लेकिन भारत ने पाकिस्तान को साफ मना किया था कि आप हुर्रियत नेताओं से मुलाकात न करे. जिसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत का दौरा कर दिया था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement