IND vs NZ T20: भारत को मिला जडेजा-अक्षर जैसा खतरनाक ऑलराउंडर

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारत को रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसा खतरनाक ऑलराउंडर मिला है। टी-20 सीरीज के लिए वॉशिंगटन चयनित कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचौं की टी-20 सीरीज के लिए युवा […]

Advertisement
IND vs NZ T20: भारत को मिला जडेजा-अक्षर जैसा खतरनाक ऑलराउंडर

SAURABH CHATURVEDI

  • January 26, 2023 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारत को रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसा खतरनाक ऑलराउंडर मिला है।

टी-20 सीरीज के लिए वॉशिंगटन चयनित

कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचौं की टी-20 सीरीज के लिए युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। सुंदर हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज का हिस्सा थे। लेकिन इनको एक बार भी प्लेंइग -11 में खेलने का मौका नहीं मिला था।

झारखंड में खेला जाएगा पहला टी-20

बता दें कि टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से होने वाली है। पहला टी-20 मुकाबला कल शाम 7.00 बजे खेला जाएगा। ये मैच झारखंड के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम वनडे श्रृंखला के बाद अब टी-20 सीरीज को भी अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी।

बेस्ट प्लेइंग-11 में तीन भारतीय शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने हाल ही में दुनिया के बेस्ट प्लेइंग-11 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है। आईसीसी द्वारा जारी किए गए बेस्ट टी-20 टीम के प्लेइंग-11 में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

आईसीसी द्वारा चुनी गई बेस्ट प्लेइंग-11

जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर, इंग्लैंड), मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), विराट कोहली (भारत), सूर्यकुमार यादव (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूज़ीलैंड), सिकंदर रजा (जिम्बाब्वे), हार्दिक पांड्या (भारत), सैम कुरेन (इंग्लैंड), वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका), हारिस रऊफ (पाकिस्तान) और जोश लिटिल (आयरलैंड)।

भारतीय क्रिकेट के ये स्टार खिलाड़ी सेना में भी हैं शामिल

SKY: गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर ‘मिस्टर 360 डिग्री’ को मिला बहुत बड़ा तोहफा

Tags

Advertisement