नई दिल्ली। समाजवार्दी पार्टी ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को दिए गए पद्म पुरस्कार सम्मान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को चीन से उनकी जमीन वापस लाने के लिए कहा, सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, अगर सरकार सच में मुलायम सिंह यादव को सम्मान देना चाहती है […]
नई दिल्ली। समाजवार्दी पार्टी ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव को दिए गए पद्म पुरस्कार सम्मान को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को चीन से उनकी जमीन वापस लाने के लिए कहा, सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि, अगर सरकार सच में मुलायम सिंह यादव को सम्मान देना चाहती है तो चीन की ओर से अतिक्रमण किया गए भूभाग को वापस लाए। नेताजी अपनी भारत भूमि से बेहद प्यार करते थे और चीन के खिलाफ उन्होंने सदैव हर सरकार को सतर्क भी किया और स्वयं रक्षामंत्री रहते हुए चीन को करारा जवाब भी दिया था।
चीन से अपना समस्त भूभाग वापिस लेकर ही हम श्रद्धेय नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं
नेताजी ने सदैव चीनी अतिक्रमण के खिलाफ सदन से लेकर बॉर्डर तक हल्ला बोला और चीन को करारा जवाब दिया
नेताजी की चीन के संबंध में कही एक एक बात आज सही साबित हो रही ,चीन को करारा जवाब देना चाहिए https://t.co/nSdk3Js1DR
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) January 25, 2023
सपा ने आगे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, “चीन से अपना समस्त भूभाग वापिस लेकर ही हम श्रद्धेय नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है, नेताजी ने सदैव चीनी अतिक्रमण के खिलाफ सदन से लेकर बार्डर तक हल्ला बोल के अलावा चीन को करारा जवाब दिया है। नेताजी की चीन के संबंध में कहीं एक-एक बात आज सही साबित हो रही है, चीन को करारा जवाब देना चाहिए।”
बता दें, बुधवार को दि हिंदू ने एक रिसर्च पेपर के हवाले से रिपोर्ट करते हुए दावा किया था कि पूर्वी लद्दाख में 65 पेट्रोलिंग प्वाइंट में से 26 पेट्रोलिंग प्वाइंट भारत की पहुंच से बाहर हो चुके है। इस लेख को शेयर करते हुए समाजवादी पार्टी ने सरकार पर प्रहार किया है।