Advertisement

गणतंत्र दिवस पर लॉन्च होगी INCOVACC नेजल वैक्सीन, पहली बार नाक से दी जाएगी

  नई दिल्ली : विश्व भर में कोरोना संक्रमण के कहर के देखते हुए भारत में जल्द ही नाक से दी जाने वाली कोविड वैक्सीन मिलने वाली है. इनकोवैक ( इंट्रानेसल कोविड-19 वैक्सीन ) एक स्वदेशी वैक्सीन है जिसको भारत में ही बनाया गया था. इनकोवैक को भारत बायोटेक ने बनाया है. इनकोवैक वैक्सीन की […]

Advertisement
  • January 25, 2023 8:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली : विश्व भर में कोरोना संक्रमण के कहर के देखते हुए भारत में जल्द ही नाक से दी जाने वाली कोविड वैक्सीन मिलने वाली है. इनकोवैक ( इंट्रानेसल कोविड-19 वैक्सीन ) एक स्वदेशी वैक्सीन है जिसको भारत में ही बनाया गया था. इनकोवैक को भारत बायोटेक ने बनाया है. इनकोवैक वैक्सीन की लॉन्चिंग गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को होगी. इसकी जानकारी कंपनी के चेयरमैन और डायरेक्टर कृष्णा इल्ला ने दी.

INCOVACC वैक्सीन की क्या है खासियत ?

इनकोवैक वैक्सीन का पहले, दूसरे और तीसरे फेज में क्लिनिकल ट्रायल में मूल्यांकन किया गया था. भारत बायोटेक का कहना है कि इंट्रानैसल वैक्सीन ब्रॉड इम्यून रिस्पॉन्स को स्टिम्युलेट करता है. ये नाक के म्यूकोसा में इम्यून रिस्पॉन्स शुरू करता है और कोविड के इन्फेक्शन को रोकने में मदद कर सकता है. इसको लिए किसी भी प्रकार का इंजेक्शन का प्रयोग नहीं किया जाएगा इसको सीधे तौर पर नाक से दी जाएगी.

वैक्सीन लेने से पहले क्या करना होगा

इनकोवैक वैक्सीन लेने से पहले आप को डॉक्टर को बताना होगा कि आप कौन-कौन सी दवाइयां ले रहे है. आपके अपने बीमारी को और दवाईयों के बारे में सभी जानकारी डॉक्टरों को देनी होगी. महिलाओं को अपने गर्भवती होने की जानकारी देनी होगी.

कब आप को वैक्सीन नहीं लेनी चाहिए

जिसकी भी उम्र 18 साल से कम है उसकोल ये इनकोवैक वैक्सीन नहीं दि जाएगी. ये वैक्सीन उसको भी नहीं दी जाएगी जो पहले वैक्सीन ले चुका है और उसको वैक्सीन लेने का बाद एलर्जी हुई थी. जिन लोगों को बुखार है उनको वैक्सीन नाक में नहीं दी जा सकती है.

इनकोवैक कैसे दी जाएगी

इनकोवैक वैक्सनी 2 डोज सीरिज के रूप में दिया जाएगा. दोनों डोज के बीच का अंतर चार हफ्ते का होगा. व्यक्ति को 4 ड्रॉप प्रति खुराक दी जाएगी यानि दोनों नाक में 4-4 बूंदे.

इनकोवैक वैक्सीन की कितनी है कीमत

भारत बायोटेक ने पिछले साल ऐलान किया था कि 325 रुपये प्रति डोज की दर से सरकार को वैक्सीन बेचेगा. जबकि प्राइवेट वैक्सनीनेशन सेंटर्स के लिए इसकी कीमत 800 रू. होगी.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement