नई दिल्ली। साउथ दिल्ली से एक वीभत्स घटना सामने आई है। यहां पर एक नाबालिग लड़के ने फिल्म देखने के बाद 18 साल के युवक पर चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। फिल्म देखकर डॉन बनना चाहता था आरोपी साउथ दिल्ली के रहने वाले एक नाबालिग लड़के को फिल्म देखकर डॉन बनने […]
नई दिल्ली। साउथ दिल्ली से एक वीभत्स घटना सामने आई है। यहां पर एक नाबालिग लड़के ने फिल्म देखने के बाद 18 साल के युवक पर चाकू से हमला करके मौत के घाट उतार दिया।
साउथ दिल्ली के रहने वाले एक नाबालिग लड़के को फिल्म देखकर डॉन बनने का शौक चढ़ा। इसके बाद वो 18 साल के एक युवक पर चाकू से हमला करके उसको मौत के घाट उतार दिया। उसके ऊपर फिल्म देखने के बाद ऐसा प्रभाव पड़ा था कि उसने अपने नाम की दहशत फैलाने के लिए एक, दो नहीं बल्कि 45 बार युवक पर चाकू से हमला किया।
बता दें कि वीभत्स हत्या का ये मामला साउथ दिल्ली का है। मृतक की पहचान हर्ष नामक युवक के रूप में हुई है। आरोपी ने हत्या करने के बाद मोबाइल फोन लेकर भाग गया। मामले की सूचना के बाद तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची है। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी और उसके एक साथी को दबोच लिया है।
मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि, नाबालिग आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर हर्ष नामक 18 वर्षीय युवक की हत्या कर दी और उसका मोबाइल लूट लिया। दोनों आरोपियों को पकड़ कर सुधार गृह भेज दिया गया है।