Advertisement

‘हम चाहते हैं आज ही हो MCD का मेयर चुनाव’ – सिसोदिया, डटे हुए हैं AAP पार्षद

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली मेयर चुनाव टाल दिया गया है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी 24 जनवरी को ही मेयर चुनाव करवाने पर अड़ गई है. जहां पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि ‘हम चाहते हैं MCD मेयर का चुनाव आज(24 जनवरी) ही हो। AAP पार्षदों ने सदन में कोई हंगामा […]

Advertisement
‘हम चाहते हैं आज ही हो MCD का  मेयर चुनाव’ – सिसोदिया, डटे हुए हैं AAP पार्षद
  • January 24, 2023 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली मेयर चुनाव टाल दिया गया है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी 24 जनवरी को ही मेयर चुनाव करवाने पर अड़ गई है. जहां पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि ‘हम चाहते हैं MCD मेयर का चुनाव आज(24 जनवरी) ही हो। AAP पार्षदों ने सदन में कोई हंगामा नहीं किया है. भाजपा ने अपने पार्षदों से हंगामा करवाया और मेयर चुनाव टाल दिया है. पहले तो भाजपा एमसीडी चुनाव से भागी और अब जब जनता ने चुनाव में हरा दिया तो वह दिल्ली मेयर चुनाव नहीं होने दे रहे हैं.

सदन में मौजूद पार्षद

गौरतलब है कि चुनाव टाल दिए जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी के पार्षद सदन में डंटे हुए हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है की इस समय सदन में AAP के 134 + 1 पार्षद, 13 विधायक, 3 सांसद बैठे हैं. दिल्ली की जनता के जनादेश के साथ भाजपा को खिलवाड़ नहीं करना चाहिए और दिल्ली को आज ही मेयर दिलवाना चाहिए।

अनिश्चितकाल काल के लिए टला चुनाव

मंगलवार 23 जनवरी को एक बार फिर दिल्ली के मेयर चुनाव होने वाले थे. इन चुनावों में दिल्ली को अपना मेयर मिलने जा रहा था. इसके अलावा डिप्टी मेयर और सदन से स्थायी समिति के 6 सदस्यों के प्रतिष्ठित पदों के लिए भी आज ही चुनाव करवाया जाना था. लेकिन अब इन चुनावों को अनिश्चितकाल काल के लिए टाल दिया गया है.

दूसरी बार टला मेयर चुनाव

गौरतलब है कि दिल्ली मेयर के लिए वोटिंग शुरू होते ही MCD मुख्यालय सिविक सेंटर पर फिर से हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी के साथ मेयर चुनाव भी टाल दिया गया है. मालूम हो कि इससे पहले 6 जनवरी को भी मेयर चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के बीच जमकर हंगामा हुआ था. जिसके बाद भी चुनाव की कार्रवाई टाल दी गई थी.

 

मेयर भाजपा का ही बनेगा

इसी बीच भाजपा सांसद हंसराज हंस ने दावा किया है कि एमसीडी में मेयर भाजपा का ही बनेगा। बता दें, चुनावों में आप की तरफ से महापौर पद के लिए शैली ओबेरॉय और भाजपा ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है। ऐसे में राजधानी को एक महिला मेयर मिलना तय है। एमसीडी चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक 6 जनवरी को हुई थी। चुनाव के दौरान हंगामे के आसार को देखते हुए सिविक सेंटर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement