Advertisement

अमेरिका: कैलिफोर्निया और आइओवा में अंधाधुंध गोलीबारी, 2 छात्रों सहित 9 की मौत

नई दिल्ली। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में हुई फायरिंग की घटना के बाद अब दो और शहरों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों घटनाओं में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ताजा हमला कैलिफोर्निया के […]

Advertisement
अमेरिका: कैलिफोर्निया और आइओवा में अंधाधुंध गोलीबारी, 2 छात्रों सहित 9 की मौत
  • January 24, 2023 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कैलिफोर्निया के मॉन्टेरी पार्क में हुई फायरिंग की घटना के बाद अब दो और शहरों में गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। दोनों घटनाओं में कुल 9 लोगों की मौत हो गई है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ताजा हमला कैलिफोर्निया के ही हॉफ मून बे शहर में हुई है। जहां अंधाधुंध गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरी फायरिंग की घटना आयोवा के एक स्कूल में हुई है। जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई है।

कैलिफोर्निया में 7 लोगों की मौत

कैलिफोर्निया के हॉफ मून बे शहर में हुई गोलीबारी की घटना की बात करें तो यहां पर सोमवार को एक हमलावर ने अचानक कई लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में हमलावर को गिरफ्तार कर लिया।

आयोवा के स्कूल में हुई फायरिंग

आयोवा शहर के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक टीचर गंभीर रूप से रूप से घायल हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक डेस मोइनेस स्कूल में कार्यक्रम के दौरान ये फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस को दोपहर एक बजे घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को दो छात्र गंभीर रूप से घायल मिले, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया।

मॉन्टेरी पार्क में हुई थी गोलीबारी

बता दें कि अभी दो दिन पहले ही कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग की घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। मॉन्टेरी पार्क में चीनी नव वर्ष के समारोह में भारी संख्या में लोग मौजूदे थे। इसी दौरान यहां ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में कम से कम 16 लोगों को गोली लगी थी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को अमेरिकी झंडा आधा झुका रखने का आदेश दिया था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement