नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसको भारतीय टीम ने जीत लिया है और इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रृखंला का आखिरी मैच […]
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसको भारतीय टीम ने जीत लिया है और इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रृखंला का आखिरी मैच 24 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। ऐसा हो सकता है कि इस मुकाबले में रोहित और विराट जैसे दिग्गज नहीं खेले, जिसके पीछे एक बड़ी वजह है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 24 जनवरी यानी कल खेला जाएगा। ये मैच मध्य प्रदेश, इंदौर के होलकर स्टेडियम में होगा। इस मैच से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को और पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक सलाह दी है। अगर दोनों स्टार खिलाड़ी वसीम जाफर की इस सलाह को मानते हैं तो वो आखिरी वनडे से बाहर हो सकते हैं।
भारत को न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए वसीम जाफर का मानना विराट और रोहित को रणजी ट्रॉफी खेलनी चाहिए, जिसके कारण वो टेस्ट सीरीज के लिए अपने लय को प्राप्त कर लें। वसीम जाफर ने कहा कि, ‘ मुझे लगता है कि रणजी ट्रॉफी बहुत मायने रखेगा। अगर एक भी रणजी ट्रॉफी के मैच खेलते हैं तो उन्हें दो पारियां मिलेंगी। इससे उनको निश्चित रूप से मदद मिलेगी। इससे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता की आप कितने अनुभवी हो, सबको निश्चित रूप से टाइम की जरुरत पड़ती है। खासकर जब आप रेड गेंद क्रिकेट में आप पहला टेस्ट खेल रहे हों तो आपको अंडरकुक नहीं होना चाहिए। ‘
वसीम जाफर ने आगे कहा कि, ‘ सभी दृष्टिकोण से ये एक बड़ी श्रृखंला है, चाहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो जिसमें टीम इंडिया अपनी जगह बना सकती है। या फिर दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम बनने का भी मौका है। भारतीय टीम को वो सब कुछ करने की जरुरत है जो वो कर सकते हैं। कोहली ने पिछले कुछ समय से ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं, रोहित और अन्य खिलाड़ियों का भी यही हाल है। ‘