बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर जल्द ही छोटे पर्दे पर नजर आएंगी. शिल्पा एक गेम शो को होस्ट करती दिखाई देंगी. साल 2008 में शिल्पा ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 2' को होस्ट किया था और 'नच बलिए 5 औक 6' में वे जज की भूमिका में टीवी पर दिखाई दे चुकी हैं.